ETV Bharat / state

देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट, एरोप्लेन के कचरे से होगी मोटी कमाई, मिलेगी खाद - INDIAS FIRST ZERO WASTE AIRPORT

22 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन जाएगा, यहां 4R यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल और रीस्टोर कंसेप्ट पर कार्य होगा.

INDORE ZERO WASTE AIRPORT
इंदौर देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 1:24 PM IST

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. 22 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन जाएगा. यहां विमान से लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली गंदगी को रीसायकल किया जाएगा, वहीं गीले कचरे से खाद भी बनाई जाएगी. दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट को देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने के लिए 4R यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल और रीस्टोर कंसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है.

जहाज के वेस्ट से होगी कमाई

जीरे वेस्ट मॉडल अपनाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच पर काम करेगा. यहां एयरपोर्ट पर जहाज से लेकर ग्राउंड लेवल तक पैदा होने वाले कचरे को कम किया जाएगा और उसे रीयूज और रीसायकल भी किया जाएगा. खास बात ये है कि इंदौर एयरपोर्ट के कचरे से अब खाद भी बनेगी. पहले जहां एयरपोर्ट के कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम को भुगतान किया जाता था. तो इसके उलट अब कचरे से एयरपोर्ट की मोटी कमाई होगी.

22 दिसंबर को रीसायकल प्लांट की शुरुआत

एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, दुकानों, गार्डन व टॉयलेट से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के अलग-अलग निस्तारण की व्यवस्था की गई है. बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से 3,000 स्क्वायर फीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यहां बनाई गई है. 22 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरापुराम मोहन नायडू इंदौर एयरपोर्ट के रीसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

सांसद ने जताया आभार

सांसद शंकर लालवानी ने कहा, ''यहां के सफाई मित्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मेहनत से अब यह भारत का पहले जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन चुका है. जिसका लोकार्पण मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू करेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में इंडिगो एयरलाइंस ने सीएसआर फंड (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड) से प्लांट बनाने में मदद की है. साथ ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी, संस्था आस एवं इंदौर नगर निगम की प्रमुख भूमिका रही है.''

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. 22 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन जाएगा. यहां विमान से लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली गंदगी को रीसायकल किया जाएगा, वहीं गीले कचरे से खाद भी बनाई जाएगी. दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट को देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने के लिए 4R यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल और रीस्टोर कंसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है.

जहाज के वेस्ट से होगी कमाई

जीरे वेस्ट मॉडल अपनाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच पर काम करेगा. यहां एयरपोर्ट पर जहाज से लेकर ग्राउंड लेवल तक पैदा होने वाले कचरे को कम किया जाएगा और उसे रीयूज और रीसायकल भी किया जाएगा. खास बात ये है कि इंदौर एयरपोर्ट के कचरे से अब खाद भी बनेगी. पहले जहां एयरपोर्ट के कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम को भुगतान किया जाता था. तो इसके उलट अब कचरे से एयरपोर्ट की मोटी कमाई होगी.

22 दिसंबर को रीसायकल प्लांट की शुरुआत

एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, दुकानों, गार्डन व टॉयलेट से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के अलग-अलग निस्तारण की व्यवस्था की गई है. बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से 3,000 स्क्वायर फीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यहां बनाई गई है. 22 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजुरापुराम मोहन नायडू इंदौर एयरपोर्ट के रीसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

सांसद ने जताया आभार

सांसद शंकर लालवानी ने कहा, ''यहां के सफाई मित्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मेहनत से अब यह भारत का पहले जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन चुका है. जिसका लोकार्पण मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू करेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में इंडिगो एयरलाइंस ने सीएसआर फंड (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड) से प्लांट बनाने में मदद की है. साथ ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी, संस्था आस एवं इंदौर नगर निगम की प्रमुख भूमिका रही है.''

Last Updated : Dec 19, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.