ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, खेत में पानी के लिए चल रहा था विवाद - कुल्हाड़ी मारकर एक शख्स की हत्या

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी मारकर एक शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने चार लोगों पर आरोप लगाए हैं. जानकारी के बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

man killed man by axe
कुल्हाड़ी मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:45 PM IST

ग्वालियर। गुरुवार सुबह घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक शक्स ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिस को हिरासत में लिया है.

खेत में पानी को लेकर था विवाद

जानकारी के मुताबिक महेंद्र परमार और ब्रजकिशोर झा के बीच जमीन और खेत में पानी देने के कारण लंबे समय से विवाद चल रहा है. ब्रजकिशोर गुरुवार सुबह अपने खेत पर गया था, इसी दौरान महेंद्र सिंह के परिवार के दीपू सोनी और उसके साथियों ने मृतक ब्रजकिशोर को खेत पर घेर लिया. और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से खेत में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों को CM शिवराज देंगे 1600 करोड़ रुपए की सौगात,कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे पीएम मोदी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है. मृतक ब्रजकिशोर के परिवार का कहना है कि सोनू सुबह उनके घर आया था और भाई को बुलाकर ले गया था. बाद में उनके पास भाई की हत्या की खबर पहुंची. परिवार के लोगों ने कहा है कि दबंगों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ब्रजकिशोर की हत्या की है.

ग्वालियर। गुरुवार सुबह घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक शक्स ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिस को हिरासत में लिया है.

खेत में पानी को लेकर था विवाद

जानकारी के मुताबिक महेंद्र परमार और ब्रजकिशोर झा के बीच जमीन और खेत में पानी देने के कारण लंबे समय से विवाद चल रहा है. ब्रजकिशोर गुरुवार सुबह अपने खेत पर गया था, इसी दौरान महेंद्र सिंह के परिवार के दीपू सोनी और उसके साथियों ने मृतक ब्रजकिशोर को खेत पर घेर लिया. और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से खेत में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों को CM शिवराज देंगे 1600 करोड़ रुपए की सौगात,कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे पीएम मोदी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है. मृतक ब्रजकिशोर के परिवार का कहना है कि सोनू सुबह उनके घर आया था और भाई को बुलाकर ले गया था. बाद में उनके पास भाई की हत्या की खबर पहुंची. परिवार के लोगों ने कहा है कि दबंगों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ब्रजकिशोर की हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.