ग्वालियर। गुरुवार सुबह घाटीगांव थाना क्षेत्र में एक शक्स ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिस को हिरासत में लिया है.
खेत में पानी को लेकर था विवाद
जानकारी के मुताबिक महेंद्र परमार और ब्रजकिशोर झा के बीच जमीन और खेत में पानी देने के कारण लंबे समय से विवाद चल रहा है. ब्रजकिशोर गुरुवार सुबह अपने खेत पर गया था, इसी दौरान महेंद्र सिंह के परिवार के दीपू सोनी और उसके साथियों ने मृतक ब्रजकिशोर को खेत पर घेर लिया. और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से खेत में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है. मृतक ब्रजकिशोर के परिवार का कहना है कि सोनू सुबह उनके घर आया था और भाई को बुलाकर ले गया था. बाद में उनके पास भाई की हत्या की खबर पहुंची. परिवार के लोगों ने कहा है कि दबंगों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ब्रजकिशोर की हत्या की है.