ग्वालियर। टिकरी गांव के पास हाईवे किनारे कबाड़े में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान कबाड़ बिन रहे घायल युवक बुरी तहर से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्लास्ट किस चीज से हुआ इसका पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरसअल टिकरी गांव का रहने वाला जीतू आदिवासी शिवपुरी हाईवे किनारे कबाड़ बीनने के लिए गया था. तभी कबाड़ में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसमें जीतू बुरी तरह से झुलस गया और उसे अपने बांए हाथ की पांचों उंगलियां गंवानी पड़ी. जीतू को घायल हालत में देख लोगों ने इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया है. ब्लास्टिंग की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को ब्लास्ट का कारण पता नहीं चल सका है.