ETV Bharat / state

प्यार में मांगी 'कैद', प्रेमिका ने बनाया ऐसा प्लान, प्रेमी से मिलने पहुंची जेल - ग्वालियर में प्रेमिका अरेस्ट

ग्वालियर में एक प्रेमिका ने शादी के लिए बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बना लिया. जब प्रेमी के परिजन उसकी ज्वॉइनिंग कराने के लिए गए तब मामले का खुलासा हुआ.

cheating bride
धोखेबाज दुल्हन
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:32 PM IST

ग्वालियर। कहते हैं जब प्यार हद से गुजर जाता है, तो कोई भी कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में देखने को मिला है. प्यार के चक्कर में 22 साल की प्रेमिका ने हद पार कर दी. इसके चक्कर में उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. (gwalior love story)

क्या बोले पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

महाराष्ट्र की रहने वाली है प्रेमिका
महाराष्ट्र की रहने वाली सनमति को ग्वालियर के डबरा में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी से प्यार हो गया था और शादी करना चाहती थी. जब इस प्रेमिका ने लड़के के माता-पिता से शादी करने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने अफसर बहू घर में लाने के लिए कहा. (fruad in gwalior for marriage)

प्रेमी को पाने के लिए बनाई झूठी कहानी
उसके कुछ महीने बाद ही अपने प्यार को पाने के लिए लड़की ने झूठी कहानी बनाई. इसके बारे में प्रेमी को भी नहीं बताया. प्रेमिका ने इंटरनेट की मदद से बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बनाया. ताकि प्रेमी के परिवारजन उससे शादी करा दें. (fake joining letter for marriage in gwalior)

बीएसएफ में ज्वॉइनिंग का फर्जी लेटर बनाया
प्रेमिका ने सरकारी नौकरी की बात कही तो लड़के के माता-पिता भी तैयार हो गए. लड़की ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बनाया. इस ज्वॉइनिंग लेटर पर जिस अधिकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डीके उपाध्याय के सिग्नेचर थे. वह साल 2012 में ही रिटायर हो चुके थे. (gwalior police arrested fraud bride)

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ज्वॉइनिंग लेटर को लेकर जब प्रेमी को शक हुआ, तो वह खुद और अपने माता पिता को लड़की की ज्वॉइनिंग कराने के लिए बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ले गये. वहां बीएसएफ के अफसरों ने फर्जी लेटर को देखा तो दंग रह गये. उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

शादी के 22 साल बाद पत्नी से नाराज पति मां के घर गया, जानें किन शर्तों के साथ कोर्ट ने करवाई वापसी

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि लड़की NCC कैडेट है. एक बार दिल्ली राजपथ पर परेड का हिस्सा रह चुकी है. लड़के को भी संदिग्ध माना जा रहा है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल लड़की को जेल भेज दिया है.

ग्वालियर। कहते हैं जब प्यार हद से गुजर जाता है, तो कोई भी कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में देखने को मिला है. प्यार के चक्कर में 22 साल की प्रेमिका ने हद पार कर दी. इसके चक्कर में उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. (gwalior love story)

क्या बोले पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

महाराष्ट्र की रहने वाली है प्रेमिका
महाराष्ट्र की रहने वाली सनमति को ग्वालियर के डबरा में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी से प्यार हो गया था और शादी करना चाहती थी. जब इस प्रेमिका ने लड़के के माता-पिता से शादी करने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने अफसर बहू घर में लाने के लिए कहा. (fruad in gwalior for marriage)

प्रेमी को पाने के लिए बनाई झूठी कहानी
उसके कुछ महीने बाद ही अपने प्यार को पाने के लिए लड़की ने झूठी कहानी बनाई. इसके बारे में प्रेमी को भी नहीं बताया. प्रेमिका ने इंटरनेट की मदद से बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बनाया. ताकि प्रेमी के परिवारजन उससे शादी करा दें. (fake joining letter for marriage in gwalior)

बीएसएफ में ज्वॉइनिंग का फर्जी लेटर बनाया
प्रेमिका ने सरकारी नौकरी की बात कही तो लड़के के माता-पिता भी तैयार हो गए. लड़की ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बनाया. इस ज्वॉइनिंग लेटर पर जिस अधिकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डीके उपाध्याय के सिग्नेचर थे. वह साल 2012 में ही रिटायर हो चुके थे. (gwalior police arrested fraud bride)

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ज्वॉइनिंग लेटर को लेकर जब प्रेमी को शक हुआ, तो वह खुद और अपने माता पिता को लड़की की ज्वॉइनिंग कराने के लिए बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ले गये. वहां बीएसएफ के अफसरों ने फर्जी लेटर को देखा तो दंग रह गये. उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.

शादी के 22 साल बाद पत्नी से नाराज पति मां के घर गया, जानें किन शर्तों के साथ कोर्ट ने करवाई वापसी

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि लड़की NCC कैडेट है. एक बार दिल्ली राजपथ पर परेड का हिस्सा रह चुकी है. लड़के को भी संदिग्ध माना जा रहा है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल लड़की को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.