ग्वालियर। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाई जा सकती है. लेकिन लॉकडाउन के दिनों में शहर की वीरान पड़ी हुई सड़कों की तस्वीरें हमेशा के लिए इतिहास बन चुकी हैं. 24 घंटे वाहनों के शोरगुल वाली ये सड़कें अब सुनसान पड़ी हुई हैं.
शहर की वीरान पड़ी सड़कें और इमारतें लोगों का इंतजार कर रही हैं, कि कब ये कोरोना वायरस खत्म हो और फिर से ये शहर पहले की तरह गुलजार हो जाए.