ग्वालियर। दिल्ली से ग्वालियर आए तबलीगी जमात के 11 लोग शहर में करीब 80 लोगों के संपर्क में रहे. आवाढ़पुरा की आयशा मस्जिद में ठहरने के दौरान इनका कई लोगों के घर में रुकने से लेकर साथ में खाना-पीना तक हुआ है. पुलिस ने इनकी पूरी लिस्ट तैयार कर 80 लोगों संपर्क किया है.
बता दें कि इनमें से 43 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जबकि 4 लोग घर से गायब हो गए हैं. इसके साथ ही 33 लोगों की निगरानी पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि तबलीगी जमात के ये 11 लोग 23 फरवरी को ग्वालियर आकर मस्जिद में रुके और इन्हें 3 अप्रैल को वापस जाना था, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में तबलीगी जमात के लोगों के संक्रमित पाए जाने के चलते इन 11 लोगों को भी मंगलवार रात को श्याम वाटिका में क्वॉरेंटाइन करा दिया गया.
हालांकि इनकी सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है लेकिन एहतियात के तौर पर पहले ही तैयारी कर ली गई. जिससे अगर यह पॉजिटिव पाए गए तो पूरी चैन को क्वॉरेंटाइन किया जा सके. पुलिस के द्वारा जो सूची तैयार की गई है. इस सूची में 2 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं.