ग्वालियर। भारतीय वायु सेना द्वारा पुलवामा हमले के विरोध में की गई एयर स्ट्राइक पर हर तरफ खुशी का माहौल है. बीजेपी ने इस मौके पर फूलबाग इलाके में तिरंगा यात्रा निकाली. वहीं रीवा में लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एक सामाजिक संस्था द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया. वहीं इंदौर में केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की है.
बीजेपी ने इस एयर स्ट्राइक का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया है. पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी ने पहले ही आतंकियों को आगाह कर दिया था कि पुलवामा अटैक का बदला लिया जाएगा. उन्होंने अपने कहे को सच कर दिखाया है. ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एक सामाजिक संस्था द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के बच्चे भी इस हवन में शामिल हुए.
केंद्रीय श्रम मंत्री ने सेना को बताया काबिल-ए-तारीफ
वहीं इंदौर में ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा वायु सेना के जवानों ने जिस केल्कुलेशन के साथ हमला किया और फिर सुरक्षित तरीके से लौट आए यह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा वायु सेना के अधिकारियों ने उस काम को सही ढंग से संपादित किया, जिसकी लोग कल्पना नहीं कर सकते थे, क्योंकि लोग पुलवामा हमले के बाद कहते थे कि अब पाकिस्तान सतर्क होगा. इसके बावजूद हमारा अटैक सफल रहा है.
रीवा में भी मनाया गया जश्न
इसी क्रम में आज रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के पास स्थानीय युवकों ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की. साथ ही सेना को बधाई भी दी. युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बदले की कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है.