इंदौर। वित्तीय संकट से जूझ रही कमलनाथ सरकार को अब प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों से मदद की दरकार है. इंदौर में यह स्थिति उस वक्त उजागर हुई जब असरावध खुर्द में मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने एक साथ पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए बने नवनिर्मित छात्रावास का शुभारंभ किया. इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से वित्तीय मदद दिलाने की मांग की.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत से मुखातिब होते हुए कहा कि जब कमलनाथ 1995 में पर्यावरण मंत्री थे, उस दौरान जितनी राशि उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार को दी थी, उतनी ही राशि वह अब मोदी सरकार से मध्यप्रदेश को दिलवा दें. कमलनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा उस समय प्रदेश में जो तालाब बने, सड़क बनी वह केंद्र की मदद की देन थी.
सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से कहा कि 'दिल्ली में आप मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हो, इसलिए आपको दिल्ली में रहकर ही मध्यप्रदेश के विकास की लड़ाई लड़नी चाहिए'. इस अवसर पर गहलोत ने भी उन्हें मदद का आश्वासन दिया. साथ ही इंदौर में खंडवा रोड समेत अन्य मांगें पूरी करने की बात भी कही.