ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए कांग्रेस जोरों पर लगी है. लेकिन पार्टी में जारी गुटबाजी उसके लिए समस्या बनी हुई है. आज बुधवार को शहर के मानस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की होने वाली बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ नाराज पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी नाराज कांग्रेसियों को मनाने में जुटे हुए हैं.
कई कांग्रेसी उपेक्षा से नाराज : निकाय चुनाव में पार्षद से लेकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी से अभी भी कई कांग्रेसी नाराज हैं. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों को महत्व नहीं दिया जा रहा है.इस कारण वह घर बैठे हुए हैं और कांग्रेस का विरोध अंदरखाने से करने में लगे हुए हैं. बताया गया है कि कुछ कांग्रेसी ऐसे हैं, जो सिंधिया समर्थक मंत्री और अन्य नेताओं से जुड़े हुए हैं. इस कारण वह उन्हीं के हिसाब से काम कर रहे हैं.
कमलनाथ देंगे संदेश : अब कमलनाथ भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए ग्वालियर आकर कांग्रेसियों को एकजुट होकर काम करने का संदेश देंगे और सभा लेंगे. साथ ही कांग्रेसियों के साथ बैठक भी करेंगे. वहीं बीजेपी कमलनाथ के दौरे पर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि 15 महीने जब कमलनाथ सरकार थी, तब भी वह नाराज कांग्रेसियों को नहीं मना पाए तो वह आकर क्या कर लेंगे. (Kamal Nath hold a public rally in Gwalior) (Many Congressmen Anger in Gwalior)