ETV Bharat / state

Gwalior Ambedkar Mahakumbh: मंत्री सिंधिया का बयान, बाबा साहब का सपना पूरा कर रहे PM मोदी और CM शिवराज

भाजपा 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. जिसको लेकर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवारज, बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia visit gwalior
अंबेडकर महाकुंभ पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:16 PM IST

अंबेडकर महाकुंभ पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हैं उनके समर्थक नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''ग्वालियर में पहली बार राज्य स्तरीय अंबेडकर महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हमारे दलित समुदाय के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे.''

पीएम-सीएम ने पूरा किया बाबा साहब का सपना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''बाबा साहब अंबेडकर का स्वराज का जो सपना था उसे पूरा करने का काम पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने किया है.'' वहीं, कांग्रेस के BV श्रीनिवास द्वारा सिंधिया को गजनी बताए जाने पर सिंधिया ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ''भारत की विचारधारा, भारत की पुरानी संस्कृति को हर व्यक्ति को मान सम्मान के साथ सुशोभित करना चाहिए. अगर लोग संस्कृति के खिलाफ जाएंगे तो उनको जनता के सामने बेनकाब करना हमारा दायित्व है.''

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

सिंधिया, शिवराज सहित तमाम नेता होंगे शामिल: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. वह सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आकर भिंड के लिए रवाना हो गए और आज भिंड में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रविवार को ग्वालियर में सबसे बड़ा अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होना है, उसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम में 1 लाख के करीब लोगों के आने की उम्मीद है.

अंबेडकर महाकुंभ पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हैं उनके समर्थक नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''ग्वालियर में पहली बार राज्य स्तरीय अंबेडकर महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हमारे दलित समुदाय के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे.''

पीएम-सीएम ने पूरा किया बाबा साहब का सपना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''बाबा साहब अंबेडकर का स्वराज का जो सपना था उसे पूरा करने का काम पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने किया है.'' वहीं, कांग्रेस के BV श्रीनिवास द्वारा सिंधिया को गजनी बताए जाने पर सिंधिया ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ''भारत की विचारधारा, भारत की पुरानी संस्कृति को हर व्यक्ति को मान सम्मान के साथ सुशोभित करना चाहिए. अगर लोग संस्कृति के खिलाफ जाएंगे तो उनको जनता के सामने बेनकाब करना हमारा दायित्व है.''

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

सिंधिया, शिवराज सहित तमाम नेता होंगे शामिल: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. वह सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आकर भिंड के लिए रवाना हो गए और आज भिंड में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रविवार को ग्वालियर में सबसे बड़ा अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होना है, उसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम में 1 लाख के करीब लोगों के आने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.