ग्वालियर। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर कांग्रेस पर आक्रामक हमला बोला है. ग्वालियर चंबल दौरे के दूसरे दिन भाजपा सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि मैंने लोकतंत्र को धोखा दिया है, अगर जनता की सेवा करना धोखा है तो हां मैंने धोखा दिया है.
11 दिन का वादा और 11 महीने का इंतजार
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैंने 11 दिन का वादा किया था, लेकिन 11 महीने तक इंतजार किया, लेकिन कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई काम नहीं किया. सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि मंदसौर नीमच की रैली में उन्होंने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा, और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा लेकिन 11 महीने तक किसानों के दो लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ.
सत्ता का नही है कोई लालच
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर मैं सत्ता लोभी या संगठन की पूजा करने वाला होता तो जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुझे उप मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था, तो मैं उप मुख्यमंत्री बन जाता, लेकिन मैं डिप्टी सीएम इसीलिए नहीं बना कि मुझे पहले से ही पता था कि ये लोग अपने किए गए वादे को पूरा नहीं करेंगे. इसलिए मैंने डिप्टी सीएम बनने से इनकार कर दिया. सिंधिया ने कहा कि 'मैं सत्ता का लालची नहीं बल्कि जनता का सेवक हूं'
'शुक्र है मेरे नाम पर कांग्रेस के नेता बाहर निकले'
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पुरानी भाषाओं का वीडियो मीडिया को दिखाया और कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया, लेकिन भाषण सोच समझ कर देना चाहिए. इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चलो शुक्र है मेरे नाम पर कांग्रेस के नेताओं को बाहर तो निकलना पड़ा है.