ग्वालियर। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर के चंबल अंचल आए हैं. ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया ने कहा कि मेरी सीएम शिवराज सिंह से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. अभी कोरोना के दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है. जंग अभी जारी है, लेकिन इसका हल टीकाकरण ही है. साथ ही सिंधिया ने कहा कि वह कल हर जिले को 5 से 6 एंबुलेंस दे रहे हैं. किसी को भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. तीसरी लहर को लेकर भी तैयारी चल रही है.
MP: सरकार के बाद संगठन में Scindia की धमक, अब निगम मंडल पर 'महाराज' की नजर
सिंधिया परिवार के धुर विरोधी पूर्व मंत्री के घर जाएंगे ज्योतिरादित्य
मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया परिवार के धुर विरोधी रहे बीजेपी के पूर्व मंत्री और कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया के घर भी सिंधिया पहुंचेंगे. कल सिंधिया जवान सिंह पवैया के घर पहुंचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब सिंधिया परिवार का कोई सदस्य जय भान सिंह पवैया के आमने सामने होगा. शुरू से ही कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया सिंधिया परिवार को गद्दार कहते रहे हैं. भले ही सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हो, लेकिन इसके बावजूद भी मनमुटाव इन दोनों के बीच रहा है.