ETV Bharat / state

जीवाजी यूनिवर्सिटी: छात्रों को ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए नहीं भटकना पड़ेगा बाहर - Center of excellence

जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक स्तर के कई कोर्स में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया है कि अभी तक प्रदेश में 12वीं के छात्र ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बाहर के विश्वविद्यालयों में जाते थे. लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू होने से अब यहां भी ऑनर्स की सुविधा शुरू की गई है.

Vice Chancellor Sangeeta Shukla
कुलपति संगीता शुक्ला
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:27 PM IST

ग्वालियर। छात्रों को अब ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक स्तर के कई कोर्स में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. जिससे छात्रों को भविष्य में बेहतर विकल्प, विषय और अपना लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिल सकेगी. जीवाजी विश्वविद्यालय स्नातक ऑनर्स संचालित करने वाला अग्रणी संस्थान बन गया है. यहां भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति, प्राणिकीय तथा बायो, कैमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स का पाठ्यक्रम शुरू किया है.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ऑनर्स कोर्स संचालित
इसके अलावा विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स ऑफ बीए, ऑनर्स जनसंचार में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. एक साल पहले ही ऑनर्स पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में शुरू किया गया था. विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया है कि अभी तक प्रदेश में 12वीं के छात्र ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बाहर के विश्वविद्यालयों में जाते थे. लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू होने से अब यहां भी ऑनर्स की सुविधा शुरू की गई है. स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में छात्र को चयनित विषय में विशेषज्ञता प्रदान की जाती है. जिससे पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय विषय चयन के लिए छात्र को एक निश्चित दिशा मिलने में मदद मिलेगी.
Vice Chancellor Sangeeta Shukla in the meeting
बैठक में कुलपति संगीता शुक्ला
स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र को विषय पूर्व में निर्धारित होने के कारण भविष्य में किसी भी प्रकार की अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ेगा और लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलेगी. पीजी कोर्स में ऑनर्स के छात्रों को विशेष महत्व दिया जाता है. नौकरी के चयन में भी ऑनर्स के छात्रों को प्राथमिकता मिलती है. जीवाजी विश्वविद्यालय नेक से ए ग्रेड प्राप्त प्रतिष्ठित संस्था है. जिसमें ऑनर संचालित करने वाले सभी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित है.
Jiwaji University Gwalior
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर

यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

विश्वविद्यालय में उक्त पाठ्यक्रम के अलावा सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 20 अगस्त 2020 तक छात्र आवेदन पत्र भर सकते हैं. प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा और प्रवेश सूची 27 अगस्त को घोषित की जाएगी इसकी समय-समय पर जानकारी वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.

ग्वालियर। छात्रों को अब ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्नातक स्तर के कई कोर्स में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. जिससे छात्रों को भविष्य में बेहतर विकल्प, विषय और अपना लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिल सकेगी. जीवाजी विश्वविद्यालय स्नातक ऑनर्स संचालित करने वाला अग्रणी संस्थान बन गया है. यहां भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति, प्राणिकीय तथा बायो, कैमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स का पाठ्यक्रम शुरू किया है.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में ऑनर्स कोर्स संचालित
इसके अलावा विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स ऑफ बीए, ऑनर्स जनसंचार में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. एक साल पहले ही ऑनर्स पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में शुरू किया गया था. विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया है कि अभी तक प्रदेश में 12वीं के छात्र ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बाहर के विश्वविद्यालयों में जाते थे. लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू होने से अब यहां भी ऑनर्स की सुविधा शुरू की गई है. स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में छात्र को चयनित विषय में विशेषज्ञता प्रदान की जाती है. जिससे पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय विषय चयन के लिए छात्र को एक निश्चित दिशा मिलने में मदद मिलेगी.
Vice Chancellor Sangeeta Shukla in the meeting
बैठक में कुलपति संगीता शुक्ला
स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र को विषय पूर्व में निर्धारित होने के कारण भविष्य में किसी भी प्रकार की अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ेगा और लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलेगी. पीजी कोर्स में ऑनर्स के छात्रों को विशेष महत्व दिया जाता है. नौकरी के चयन में भी ऑनर्स के छात्रों को प्राथमिकता मिलती है. जीवाजी विश्वविद्यालय नेक से ए ग्रेड प्राप्त प्रतिष्ठित संस्था है. जिसमें ऑनर संचालित करने वाले सभी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित है.
Jiwaji University Gwalior
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर

यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

विश्वविद्यालय में उक्त पाठ्यक्रम के अलावा सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 20 अगस्त 2020 तक छात्र आवेदन पत्र भर सकते हैं. प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा और प्रवेश सूची 27 अगस्त को घोषित की जाएगी इसकी समय-समय पर जानकारी वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.