ETV Bharat / state

Jaweb Habib Controversy: ग्वालियर में हिंदू सेना का हंगामा, सलून में तोड़फोड़ के बाद कराया बंद - जावेद हबीब के सलून में तोड़फोड़

जावेद हबीब का विरोध (Jaweb Habib Controversy) पूरे देश में जारी है. वहीं शनिवार को एमपी के ग्वालियर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए हबीब फ्रेंचाईजी वाले सलून में तोड़फोड़ की और उसे बंद करा दिया.

Jaweb Habib Controversy
ग्वालियर में हिंदू सेना ने बंद कराई आउटलेट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:40 PM IST

ग्वालियर। हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इंदौर, देवास के साथ-साथ ग्वालियर में भी लोगों ने जावेद हबीब का विरोध किया. शनिवार शाम को हिंदू सेना के कई कार्यकर्ताओं में जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी सलून पर तोड़फोड़ की और उसे बंद भी करा दिया.

एमपी में जावेद हबीब का विरोधः इंदौर में करणी सेना की दो टूक-नहीं चलने देंगे आउटलेट, देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

जावेद हबीब के सलून में तोड़फोड़

जावेद हबीब के थूकने वाले मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर में हिंदू सेना ने हेयर स्टाइलिश के खिलाफ प्रदर्शन (protest against Jaweb Habib in Gwalior) करते हुए,अचलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक जावेद हबीब के फ्रेंचाइजी हेयर सलून के बोर्ड को हटा दिया, वहां आई हुई महिलाओं को वापस भेज दिया साथ ही सलून को बंद कराया. हिंदू सेना के कार्यकर्तओं का आरोप है कि सरेआम जो जावेद हबीब महिलाओं के बाल संवारने के नाम पर उनके सिर और चेहरे पर थूक रहा (Jaweb Habib viral video) है, ऐसी हरकतों के बाद उसके किसी भी सलून को चलने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

ग्वालियर में हिंदू सेना ने बंद कराई आउटलेट

सलून संचालिका ने किया विरोध

हिंदू सेना के विरोध का सलून की संचालिका ने विरोध किया. उनका कहना है कि वह भी हिंदू है, उन्होंने जावेद हबीब से फ्रेंचाइजी ली है, जिसके एवज में करीब आठ लाख रुपया उसने चुकाए हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2023 तक था. देशभर में जावेद हबीब के खिलाफ चल रहे उबाल के कारण सैलून संचालिका ने जावेद हबीब का बोर्ड बैनर से ढक दिया था, फिर भी हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे जमीन पर गिरा दिया और तोड़ दिया (Hindu Sena protest in Gwalior). सलून संचालिका ने हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की इस कार्रवाई को गलत बताया है और कहा है कि वह खुद भी जावेद हबीब के इस कृत्य के खिलाफ हैं.

ग्वालियर। हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इंदौर, देवास के साथ-साथ ग्वालियर में भी लोगों ने जावेद हबीब का विरोध किया. शनिवार शाम को हिंदू सेना के कई कार्यकर्ताओं में जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी सलून पर तोड़फोड़ की और उसे बंद भी करा दिया.

एमपी में जावेद हबीब का विरोधः इंदौर में करणी सेना की दो टूक-नहीं चलने देंगे आउटलेट, देवास में सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

जावेद हबीब के सलून में तोड़फोड़

जावेद हबीब के थूकने वाले मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर में हिंदू सेना ने हेयर स्टाइलिश के खिलाफ प्रदर्शन (protest against Jaweb Habib in Gwalior) करते हुए,अचलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक जावेद हबीब के फ्रेंचाइजी हेयर सलून के बोर्ड को हटा दिया, वहां आई हुई महिलाओं को वापस भेज दिया साथ ही सलून को बंद कराया. हिंदू सेना के कार्यकर्तओं का आरोप है कि सरेआम जो जावेद हबीब महिलाओं के बाल संवारने के नाम पर उनके सिर और चेहरे पर थूक रहा (Jaweb Habib viral video) है, ऐसी हरकतों के बाद उसके किसी भी सलून को चलने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

ग्वालियर में हिंदू सेना ने बंद कराई आउटलेट

सलून संचालिका ने किया विरोध

हिंदू सेना के विरोध का सलून की संचालिका ने विरोध किया. उनका कहना है कि वह भी हिंदू है, उन्होंने जावेद हबीब से फ्रेंचाइजी ली है, जिसके एवज में करीब आठ लाख रुपया उसने चुकाए हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2023 तक था. देशभर में जावेद हबीब के खिलाफ चल रहे उबाल के कारण सैलून संचालिका ने जावेद हबीब का बोर्ड बैनर से ढक दिया था, फिर भी हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे जमीन पर गिरा दिया और तोड़ दिया (Hindu Sena protest in Gwalior). सलून संचालिका ने हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की इस कार्रवाई को गलत बताया है और कहा है कि वह खुद भी जावेद हबीब के इस कृत्य के खिलाफ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.