ग्वालियर। अयोध्या विवाद पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सुनवाई के बाद राम मंदिर का फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. उम्मीद है कि आगामी 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इस फैसले में क्या होगा इसे जानने के लिए भारत के करोड़ों लोग इंतजार कर रहे हैं.
बाबरी विध्वंस के मुख्य आरोपी में से एक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में मंदिर पक्ष की तरफ से जिस तरीके से तथ्य और तर्क सामने रखे गए हैं, उससे राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में करोड़ों हिंदुओं को एक बार फिर दिवाली मनाने के लिए तैयार रहना चाहिए.