ग्वालियर। राजधानी भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह के अधिकांश बयानों पर पार्टी ने उनका निजी बयान बताकर किनारा कर लिया है. उनके बचाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा उठाए जा रहे राष्ट्रवाद और राम मंदिर के मुद्दे पर बयान दिया है. उनका कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर न केवल भोपाल बल्कि देश के चुनाव में प्रतीक बन कर उभरी हैं.
जयभान सिंह पवैया का कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में प्रचंड बहुमत से विजय होंगी. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ हुईं निर्वाचन आयोग में शिकायतों कहा कि यह हताश कांग्रेस का काम है. वहीं प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बाबरी मस्जिद विध्वंस के बयान पर उन्होंने कहा कि उस विचारधारा के हर कार्यकर्ता का उसमें योगदान रहा है.