ग्वालियर। महिला थाने में पिछले कुछ दिनों में ही करीब सैकड़ों ऐसी शिकायतें पहुंची हैं, जिसमें पति-पत्नी के बीच एक दूसरे पर शक करने, समय नहीं देने और सोशल साइट पर ज्यादा समय बिताने से संबंधित हैं.
खास बात यह है कि पुराने हो चुके जोड़े में यह शिकायतें कम हैं, जबकि नई जोड़ों में यह शिकायतें कुछ ज्यादा हैं. कोरोना ने वैसे भले ही लोगों को दहशत जदा कर रखा हो, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा कर लोग अपने ही बच्चों में खुश रहने के मौके नहीं ढूंढ रहे हैं. बल्कि एक दूसरे को टेंशन दे रहे हैं.
इस मामले में महिला पुलिस के अधिकारी मानते हैं कि पति-पत्नी और उनके बच्चों के बीच समय गुजारने का एक बेहतरीन मौका मिला है. इसे व्यर्थ के शक और तनाव में पति-पत्नी को नहीं बंटना चाहिए, उसका असर बच्चों पर भी पड़ता है.
कई विवाहित जोड़े टिकटॉक, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इतने बिजी रह रहे हैं कि वे एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे. जिसका काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.