ग्वालियर। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब नुस्खों के साथ फेक न्यूज का अलग ही वायरस फैल रहा है. लोग व्हाट्सएप से लेकर सोशल मीडिया पर चाय पत्ती, इलायची, लौंग और कपूर से वायरस के इलाज का नुस्खा खोजने की बात कहकर अफवाहें फैला रहे हैं.
लोग इन नुस्खों को शेयर कर रहे हैं. आलम यह है कि पढ़े-लिखे लोग भी फेक अफवाहों के वायरस की चपेट में आ रहे हैं. दरसअल आपको जानकार हैरानी होगी की सोशल मीडिया पर घरेलू नुस्खों की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर चाय की पत्ती, लहसुन, कपूर अन्य किसी भी घरेलू तरीके से कोरोना का इलाज आप को संकट में डाल सकता है. साथ ही ये अफवाहें बहुत ही हानिकारक हो सकती हैं.
वहीं मेडिकल साइंस इस तरह की बातें पूरी तरह गलत मानता है. यह लोगों को समझने की जरूरत है कि इस तरह की फेक न्यूज और घरेलू नुस्खे आपको बहुत बड़ी परेशानी में डाल सकती है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने ऐसी अफवाहों से बचने की लोगों से अपील की है और ऐसे लोगों पर पुलिस अब कार्रवाई करने का मन बना रही है, जो लोग अफवाहें फैलाकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं.