ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंगनबाड़ियों में दूध बांटने के एलान के बाद अब मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के सुर बदल गये हैं. इमरती देवी ने कहा कि, 'डॉक्टर ने बताया है कि, दूध से कुपोषण दूर होता है तो हम कुपोषण के कलंक को दूर करने के लिए बच्चों को दूध बांटेगे. राज्य सरकार ने पहले ही कहा था कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डॉक्टर जो कहेंगे वो बच्चो को देंगे और बच्चों को ताजा दूध मिले इसके लिए बेहतर योजना बनाएंगे'.
बता दें, मध्यप्रदेश की राजनीति में महीनेभर से अंडा पॉलिटिक्स चल रही थी. मंत्री इमरती देवी आंगनबाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडा खिलाने पर अड़ी थी. अभी हाल में ही मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि, बीजेपी कार्यकर्ता विरोध करेंगे, तब भी अंडा बांटेगे.