ग्वालियर। शहर में खाना नहीं बनाने पर एक दंपति के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो पति ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस दौरान पत्नी के गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई है. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
सूअर फॉर्म पर सफाईकर्मचारी है आरोपी
मामला के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है. जहां गुड़ी-गुड़ा नाका पर रहने वाले मिथुन बाल्मिक ने अपनी 26 साल की पत्नी अनीता बाल्मिक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक मिथुन बाल्मिक मोहना थाना क्षेत्र इलाके के श्यामपुरा गांव में सूअर फॉर्म पर साफ-सफाई का काम करता है. बुधवार की रात मिथुन की पत्नी अनीता ने खाना नहीं बनाया. इसी के चलते दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मिथुन ने अपनी पत्नी अनीता के सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- मामूली बात पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
हत्या करने के बाद से आरोपी पति मौके से फरार हो है. इस घटना की सूचना फॉर्म पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.