ग्वालियर। इस समय देशभर में लॉकडाउन है, ताकि लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें. लेकिन कुछ सावधानियां ऐसी भी हैं, जिन्हें अपनाना बेहद जरूरी है और इन्ही में से एक है एटीएम से कैश निकालने के दौरान संक्रमण के खतरे से बचने का, ईटीवी भारत बता रहा है कि, आपको एटीएम से पैसे निकाले के दौरान किस तरह की सावधानी रखनी है और संक्रमण के खतरे से बचकर पैसे कैसे निकालने हैं.
सबसे पहले आप जब एटीएम में पैसे निकाले जाएं, तो एटीएम का जो गेट है उसको ध्यान पूर्वक खोलें. मतलब अपने हाथ का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें, उसे अपने कंधे के सहारे खोलें और अंदर जाएं. जब आप एटीएम में कार्ड को डालते हैं तो सीधे हाथ का प्रयोग करें और वहीं जब आप पिन नंबर डालें तो आवश्यक रूप से अपने घर से एक टिसू पेपर का जरूर ले जाएं और अपनी उंगली में लपेट लें, उसके बाद एटीएम पिन नंबर डालें.
पैसे जैसे ही मशीन से बाहर आएं तो उसे निकालकर जेब में रखने के लिए बाएं हाथ का प्रयोग करें. मतलब कि, आपने अपने बाएं हाथ से मशीन को छुआ है, तो अब उस हाथ से पैसे अपनी जेब में नहीं डालना है. पैसे सीधे जेब में ही रखें. उसके बाद बाएं हाथ की अंगुली वाला टिशु पेपर डस्टबिन में डाल दें, और अपने एटीएम कार्ड और हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद अपने एटीएम कार्ड को जेब में रखें. यदि एटीएम पर आप इस तरह से पैसे निकलते हैं, तो आप कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं. एटीएम पर सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि ये एक ऐसा माध्यम है जहां से इस संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है.