ग्वालियर। मार्च के अंतिम सप्ताह में पहली बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही ग्वालियर अंचल में गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य तापमान से 5 डिग्री ज्यादा है.
वहीं ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में हुई वृद्धि से दिनभर लू की स्थिति बनी रही. शहर का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. गर्मी के तेवर तीखे होने के कारण सबसे अधिक परेशान स्कूल के बच्चे और कामकाजी लोग हो रहे हैं. हालत यह है कि सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी का सितम शुरू हो जाता है, जो देर शाम 5 बजे तक जारी रहता है.
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में बन रहे सिस्टम की वजह से प्रदेश में गर्मी पड़ रही है. वहीं आगामी दिनों में कुछ राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. हर साल चंबल अंचल में गर्मी के तेवर सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं. जिसका असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों पर पड़ता है.