ग्वालियर। पत्नी द्वारा संबंध बनाने से इंकार करने पर आरोपी पति ने महिला के ऊपर गर्म पानी उड़ेल दिया. जिससे महिला बुरी तरह से झुलस गई. मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी का है. यहां पति द्वारा संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने जान से मारने की नियत पर गर्म पानी डाल दिया. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जिसकी थाटीपुर थाना पुलिस तलाश कर रही है.
थाटीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पति ने सो रही पत्नी पर खौलता पानी डाल दिया. खौलता पानी गिरने से महिला बुरी तरह झुलस गई है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने झुलसी महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल कुछ दिनों से आरोपी बांके लाल को मजदूरी नहीं मिल रही थी. जिस कारण उसने काम की तलाश करना ही बंद कर दिया, और घर में पड़ा रहता था. इसी बात पर पीड़ित और उसके पति के बीच में हर दिन विवाद होता रहता था.
आज सोमवार सुबह करीब पांच बजे आरोपी पतिन बांकेलाल ने पानी गर्म किया और सो रही सीमा पर डाल दिया. गर्म पानी से झुलसी सीमा ने शोर मचाया. शोर सुनकर पास सो रहे बच्चे जाग गए. उसी मल्टी में ऊपर की मंजिल पर पीड़ित महिला की बहन भी रहती है. बहन और अन्य पड़ोसियों ने सीमा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल महिला के पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.