ग्वालियर। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 138 वीं जयंती के मौके पर ग्वालियर में हिंदू महासभा ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. हिंदू महासभा ने अपने प्रमुख कार्यालय पर पूजा अर्चना कर और उनका अभिषेक किया, इस दौरान हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
सम्मान देने के लिए मिले भारत रत्न
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि क्रांतिकारी वीर सावरकर को जितना सम्मान मिलना चाहिए था उतना सम्मान नहीं मिला, इसलिए हिंदू महासभा मांग करती है कि जल्द से जल्द भारत सरकार वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करें, इसलिए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द क्रांतिकारी का सम्मान करें और वीर सावरकर को भारत रत्न प्रदान करें.
लावारिस कोरोना मृतकों को सोरों में मिलेगी मुक्ति, हिंदू महासभा और नगर निगर अस्थि कलश लेकर रवाना
गोडसे को लेकर सुर्खियों में रहती है हिंदू महासभा
हिंदू महासभा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है साथ ही उनका मंदिर बना कर उनकी पूजा अर्चना करती हैं हाल में ही नाथूराम गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना और अभिषेक किया था, उसके बाद प्रदेश में गोडसे को लेकर राजनीति गरमा गई थी.