ग्वालियर। शहर के इंदरगंज थाने से चंद कदमों के फासले पर स्थित एक कुल्फी शॉप पर शनिवार रात अपने दोस्त के साथ आए युवक ने बीच सड़क में फायरिंग करके सनसनी फैला दी. फायरिंग के बाद यह युवक अपने साथी के साथ वहां से आराम से टहलता हुआ निकल गया. उसके साथी की कमर में कारतूसों का पट्टा लगा हुआ था. युवक का चेहरा साफ तौर पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
चश्मदीद कुछ भी बोलने को तैयार नहीं : पुलिस अफसरों के पास भी यह वीडियो पहुंचा है. लेकिन इस बारे में न तो कुल्फी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने अपना मुंह खोला है और न ही आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी दी है. पुलिस अपने स्तर पर इस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. हैरानी की बात यह है कि अचलेश्वर रोड पर स्थित इस कुल्फी शॉप के सामने ही मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स का भवन है, जहां कारोबारियों का अक्सर आना-जाना लगा रहता है. वीआईपी मूवमेंट भी इस इलाके में रहता है. पास में ही प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर और सनातन धर्म मंदिर भी स्थित है. यहां बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालु पहुंचते हैं. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और उनकी महापौर पत्नी शोभा सिकरवार का भी निवास स्थान नजदीक ही है.
इन खबरों पर भी नजर डालें... |
पुलिस जांच में जुटी : पता चला है कि शनिवार रात को दो युवक कुल्फी की दुकान पर आए थे. यह दुकान काफी प्रसिद्ध है और गर्मी के दिनों में यहां कुल्फी खाने के लिए दूरदराज से लोग सपरिवार आते हैं. फायर करने वाला युवक भी अपने साथी के साथ दुकान पर आया था. यहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक और कुल्फी भी खाई थी. उनका दुकान में किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ था, फिर भी कुल्फी खाते हुए एक युवक ने कारतूस लोड कर एक ही हाथ से हवाई फायर कर दिया. इसका 40 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल इस मामले की तस्दीक कर रही है, क्योंकि इस घटना में कोई शिकायतकर्ता नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले में इंदरगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.