ग्वालियर। भिंड जिले के लहार क्षेत्र के मूल निवासी और मैरिज गार्डन संचालक अभिषेक सक्सेना का दर्पण कॉलोनी में मकान है. मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली रहता है. पूरा परिवार सेकंड फ्लोर पर निवास करता है. अभिषेक अपनी राइफल लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आया और परिवार ऊपर की मंजिल पर था. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और परिवार के लोग दौड़कर नीचे आए तो नीचे अभिषेक लहूलुहान हालत में मिला. गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी.
डेड बॉडी के पास पड़ी थी बंदूक : पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच में पाया कि शव के पास लाइसेंसी राइफल और सफाई करने वाला ऑयल एवं अन्य सामान रखा है. इससे ऐसा लग रहा है कि राइफल साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत हुई है. वहीं थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया है कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है. गोली कैसे लगी, इसकी जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तस्वीर उभरकर सामने आ जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
युवती से रेप : ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के गुढ़ा गुड़ी का नाका इलाके में युवती से रेप की घटना सामने आई है. बंधक बनाकर रखने और जबरन गर्भपात कराने के मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक महिला जाना देवी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मुख्य आरोपी विनय परमार सहित 5 लोग फरार हैं. दरअसल, शिवपुरी के नरवर तहसील की रहने वाली 21 साल की युवती ग्वालियर में रहकर पढ़ाई करने वाले अपने भाई के पास मई के महीने में आई थी. उसका भाई किसी जरूरी काम से गांव चला गया था. गुढ़ा स्थित कमरे पर वह अकेली थी. तभी उसके मकान मालिक के लड़के ने उसके साथ रेप किया. इस मामले में थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.