ETV Bharat / state

ईमानदारी जिंदा है! ऑटो में महिला भूली गहनों से भरा बैग, सामान पहुंचाने ड्राइवर खुद पहुंचा थाने - Gwalior News

ग्वालियर के एक ऑटो चालक (Auto Rickshaw Driver) ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. चालक अजय शर्मा के ऑटो में एक महिला अपना गहनों से भरा बैग भूल गई थी. एक ओर पुलिस (Gwalior Police) ऑटो वाले को तलाश रही थी, वहीं दूसरी ओर अजय शर्मा खुद ही गहनों से भरे बैग के साथ थाने पहुंच गया.

gwalior
ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:21 PM IST

ग्वालियर। शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. उसकी ईमानदारी के चलते महिला को लाखों के गहनों और कैश से भरा कीमती बैग वापस मिल गया. पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क थी, और ऑटो चालक (Auto Rickshaw Driver) का घर तलाश रही थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ऑटो ड्राइवर खुद ही बैग लेकर थाने पहुंच गया. अब उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

महिला ऑटो में भूली गहनों वाला बैग

ऑल इंडिया रेडियो में पोस्टेड महिला इंजीनियर दिल्ली (New Delhi) से अपने शहर ग्वालियर (Gwalior) लौटी थीं. घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो लिया. उनके पास दो बैग थे, लेकिन घर जाने के दौरान वो एक बैग ऑटो में ही भूल गई. ऑटो चालक अजय शर्मा ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. महिला जब घर पहुंची तो उसे बैग की याद आयी, जिसके बाद उसने पड़ाव थाना पुलिस को खबर की. उस बैग में करीब 6 लाख रुपए के गहने (Gold jewelry) और 15 हजार कैश थे. पुलिस भी तत्परता से ऑटो चालक को ढूंढ रही थी. जब पुलिस ने ऑटो वाले को कॉल किया तो उसने बताया कि वो बैग लेकर थाना ही पहुंच रहा है.

Modi in Bhopal: SPG के हवाले सिक्योरिटी, 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM

बैग लेकर थाना पहुंचा ऑटो ड्राइवर

चालक अजय शर्मा ने बताया कि दो घंटे तक बैग उसकी गाड़ी में पड़ा रहा. दरअसल, महिला इंजीनियर को उतारने के बाद उसे कोई सवारी नहीं मिली तो उसकी भी नजर बैग में नहीं पड़ी. करीब 2 घंटे बाद जब वो घर के लिए गन्ने ले जा रहा था तो बैग पर उसकी नजर पड़ी. इधर बैग भूल जाने की महिला की शिकायत को पड़ाव थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पड़ताल शुरू की. पुलिस को ऑटो चालक का पता और मोबाइल नंबर भी मिल गया. पुलिस (Gwalior Police) ने कॉल किया तो चालक ने बताया कि वह थाने ही पहुंच रहा है.

6 लाख के गहने से भरा था बैग

बैग में 12 तोला सोने के जेवरात थे, साथ ही 15000 नकद भी थे. गहनों की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. बैग से कोई भी सामान गायब नहीं था. ऑटो चालक की ईमानदारी से प्रभावित होकर महिला के पति ने अजय शर्मा को 500 रुपए का नकद ईनाम भी दिया है. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है. अजय शर्मा की ईमानदारी ने हर किसी को प्रभावित किया है.

ग्वालियर। शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. उसकी ईमानदारी के चलते महिला को लाखों के गहनों और कैश से भरा कीमती बैग वापस मिल गया. पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क थी, और ऑटो चालक (Auto Rickshaw Driver) का घर तलाश रही थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ऑटो ड्राइवर खुद ही बैग लेकर थाने पहुंच गया. अब उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

महिला ऑटो में भूली गहनों वाला बैग

ऑल इंडिया रेडियो में पोस्टेड महिला इंजीनियर दिल्ली (New Delhi) से अपने शहर ग्वालियर (Gwalior) लौटी थीं. घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो लिया. उनके पास दो बैग थे, लेकिन घर जाने के दौरान वो एक बैग ऑटो में ही भूल गई. ऑटो चालक अजय शर्मा ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. महिला जब घर पहुंची तो उसे बैग की याद आयी, जिसके बाद उसने पड़ाव थाना पुलिस को खबर की. उस बैग में करीब 6 लाख रुपए के गहने (Gold jewelry) और 15 हजार कैश थे. पुलिस भी तत्परता से ऑटो चालक को ढूंढ रही थी. जब पुलिस ने ऑटो वाले को कॉल किया तो उसने बताया कि वो बैग लेकर थाना ही पहुंच रहा है.

Modi in Bhopal: SPG के हवाले सिक्योरिटी, 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM

बैग लेकर थाना पहुंचा ऑटो ड्राइवर

चालक अजय शर्मा ने बताया कि दो घंटे तक बैग उसकी गाड़ी में पड़ा रहा. दरअसल, महिला इंजीनियर को उतारने के बाद उसे कोई सवारी नहीं मिली तो उसकी भी नजर बैग में नहीं पड़ी. करीब 2 घंटे बाद जब वो घर के लिए गन्ने ले जा रहा था तो बैग पर उसकी नजर पड़ी. इधर बैग भूल जाने की महिला की शिकायत को पड़ाव थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पड़ताल शुरू की. पुलिस को ऑटो चालक का पता और मोबाइल नंबर भी मिल गया. पुलिस (Gwalior Police) ने कॉल किया तो चालक ने बताया कि वह थाने ही पहुंच रहा है.

6 लाख के गहने से भरा था बैग

बैग में 12 तोला सोने के जेवरात थे, साथ ही 15000 नकद भी थे. गहनों की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. बैग से कोई भी सामान गायब नहीं था. ऑटो चालक की ईमानदारी से प्रभावित होकर महिला के पति ने अजय शर्मा को 500 रुपए का नकद ईनाम भी दिया है. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया है. अजय शर्मा की ईमानदारी ने हर किसी को प्रभावित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.