ETV Bharat / state

स्मार्ट move: रफ्तार का शौक पड़ेगा महंगा, घर पहुंचेगा चालान - तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन

ग्वालियर में स्मार्ट सिटी और पुलिस प्रशासन यातायात को लेकर नया प्रयोग कर रहा है. इसके चलते शहर के 31 चौराहों पर स्पीड रडार लगाए जा रहे हैं. इसके चलते हवा से बात करने वालों की मुसीबते बढ़ सकती है. स्पीड रडार ऐसे लोगों को कैप्चर कर सीधे उनके घर ही चालान भेज देगा.

Gwalior will be fond of speed, will pay home invoices through radar
रडार की नजर से घर पहुंचेगा चालान
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:41 PM IST

ग्वालियर। जिले में लगातार सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. इसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन है. शहर में भी लगातार तेज रफ्तार में दौड़ रहे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अब इसके लिए पुलिस और स्मार्ट सिटी विभाग शहर के हर चौराहे पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू कर रहा है. स्पीड रडार लगने के बाद यदि कोई वाहन चालक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चला कर निकलता है तो उसके घर पर ई-चालान पहुंच जाएगा, शहर में कुल 31 चौराहे ऐसे हैं, जहां पर यह स्पीड रडार लगाया जाएगा.

रडार की नजर से घर पहुंचेगा चालान
  • एक सप्ताह बाद स्पीड राडार का काम करेगा सिस्टम

शहर के मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू हो गया है संभवत अगले सप्ताह से सिस्टम काम करने लगेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि स्पीड राडार लगने के बाद शहर में तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों में कमी आएगी. क्योंकि अभी हाल में शहर में 2 ऐसे हादसे हुए थे जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया था. शहर के मुख्य चौराहे पर 2 बाइक सवार नाबाविग युवक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक को दीवार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

  • 31 मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार की नजर

स्मार्ट सिटी विभाग के द्वारा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्पीड राडार लगाए जा रहे हैं. साथ ही शहर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए भी शहर के मुख्य चौराहे पर स्पीड रडार लगाया जाएगा. अभी स्पीड रडार का प्रयोग 15 चौराहों पर किया जा रहा है. अगर यह सफल रहा तो आगे जाकर यह शहर के सभी चौराहों पर लगाया जाएगा.

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हेलमेट ने बचाई युवक की जान

  • 40-50 किमी के उपर घर पहुंचेगा चालान

स्पीड रडार लगने के बाद सड़क पर फर्राटा भरती गाड़ियों की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे रखी जाएगी, इससे ज्यादा कोई भी वाहन सड़क पर दौड़ता नजर आता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. और उस व्यक्ति के घर सीधे ई-चालान पहुंच जाएगा.

शहर में लगातार तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं. रोज कई लोगों की जान भी जा रही है. यहीं वजह है कि इन हादसों को रोकने के लिए स्पीड राडार का नया प्रयोग किया जा रहा है. स्पीड से डर लगने के बाद वाहनों की स्पीड भी निर्धारित की जाएगी. अगर कोई भी वाहन निर्धारित स्पीड से दौड़ता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और यह चालान ई चालान के माध्यम से उसके घर तक पहुंचेगा.

ग्वालियर। जिले में लगातार सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. इसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन है. शहर में भी लगातार तेज रफ्तार में दौड़ रहे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अब इसके लिए पुलिस और स्मार्ट सिटी विभाग शहर के हर चौराहे पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू कर रहा है. स्पीड रडार लगने के बाद यदि कोई वाहन चालक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चला कर निकलता है तो उसके घर पर ई-चालान पहुंच जाएगा, शहर में कुल 31 चौराहे ऐसे हैं, जहां पर यह स्पीड रडार लगाया जाएगा.

रडार की नजर से घर पहुंचेगा चालान
  • एक सप्ताह बाद स्पीड राडार का काम करेगा सिस्टम

शहर के मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू हो गया है संभवत अगले सप्ताह से सिस्टम काम करने लगेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि स्पीड राडार लगने के बाद शहर में तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों में कमी आएगी. क्योंकि अभी हाल में शहर में 2 ऐसे हादसे हुए थे जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया था. शहर के मुख्य चौराहे पर 2 बाइक सवार नाबाविग युवक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक को दीवार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

  • 31 मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार की नजर

स्मार्ट सिटी विभाग के द्वारा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्पीड राडार लगाए जा रहे हैं. साथ ही शहर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए भी शहर के मुख्य चौराहे पर स्पीड रडार लगाया जाएगा. अभी स्पीड रडार का प्रयोग 15 चौराहों पर किया जा रहा है. अगर यह सफल रहा तो आगे जाकर यह शहर के सभी चौराहों पर लगाया जाएगा.

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हेलमेट ने बचाई युवक की जान

  • 40-50 किमी के उपर घर पहुंचेगा चालान

स्पीड रडार लगने के बाद सड़क पर फर्राटा भरती गाड़ियों की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे रखी जाएगी, इससे ज्यादा कोई भी वाहन सड़क पर दौड़ता नजर आता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. और उस व्यक्ति के घर सीधे ई-चालान पहुंच जाएगा.

शहर में लगातार तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं. रोज कई लोगों की जान भी जा रही है. यहीं वजह है कि इन हादसों को रोकने के लिए स्पीड राडार का नया प्रयोग किया जा रहा है. स्पीड से डर लगने के बाद वाहनों की स्पीड भी निर्धारित की जाएगी. अगर कोई भी वाहन निर्धारित स्पीड से दौड़ता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और यह चालान ई चालान के माध्यम से उसके घर तक पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.