ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल बड़े राजनेताओं का गढ़ बन गया है. आज इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा है कि ''मैं चार राज्यों में भ्रमण करके आया हूं और दावा करता हूं कि चारों राज्यों में कांग्रेस बहुमत से जीत रही है. छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान और तेलंगाना में हमारी सरकार बन रही है. वहीं, मिजोरम में हो सकता है कि हम मिली जुली सरकार बनाएं.'' उन्होंने कहा कि ''पांचों राज्यों में बीजेपी चुनाव हार रही है और कांग्रेस सरकार बना रही है.''
मामा की तेरहवीं करके जायेंगे सिंधिया: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खुद को काला कौवा कहने पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ''हमारे यहां काले कौवा को बड़ा अपशगुन माना जाता है. पिछली बार सिंधिया हमारे साथ थे हम हार गए, अब भाजपा के साथ हैं. अब तय है कि भाजपा का सफाया होगा. क्योंकि कहते हैं कि अगर किसी के सिर पर काला कौवा बैठ जाए तो उसके साथ अब बुरा होता है और बीजेपी के सिर पर इस समय सिंधिया बैठ गए हैं.'' इसके साथ उन्होंने कहा है कि ''काले कौवे को श्राद्ध से भी जोड़ा जाता है. इसलिए हो सकता है कि राजनैतिक रूप से मामा की तेरहवीं करके जायेंगे.''
धर्म का सहारा लेकर राजनीति कर रही भाजपा: वहीं बीजेपी के द्वारा कांग्रेस की राम भक्त को कालनेमि बताने पर प्रमोद तिवारी बोले कि ''कांग्रेस हमेशा से सनातन को मानती है और मैं खुद हिंदू हूं, ब्राह्मण हूं और भगवान राम को मानता हूं. लेकिन यह मेरी आस्था का सवाल है मैं उन्हें राजनीति में नहीं लाता हूं. बीजेपी की स्थिति यह है कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई बात नहीं करती. लद्दाख में चीन हमारी भूमि पर कब्जा कर रहा, क्या इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी बात करेगी. इसलिए वह धर्म का सहारा लेकर राजनीति कर रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम ले रहे हैं और राजनीति में मर्यादा का इस्तेमाल ठीक नहीं है.