ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर पहाड़िया पर रहने वाले एक युवक ने नाबालिग प्रेमिका के साथ सुसाइड कर लिया. हालत बिगड़ने पर युवक को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन लड़की का फिलहाल इलाज चल रहा है. मृतक सूरज कुशवाह के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है और लड़की और उसके परिवार के लोगों पर सूरज की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस सूरज कुशवाह की मौत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में पुलिस जुट गई है. (youth commits suicide Gwalior)
क्या था पूरा मामला: ग्वालियर थाना प्रभारी रघुवीर मीणा ने बताया कि "लड़की के होश में आने के बाद इस मामले से पर्दा उठ सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस इंतजार कर रही है. पेशे से ऑटो चालक सूरज कुशवाह का वीरपुर इलाके में ही रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की से कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पिछले दिनों गायब हो गए थे. 15 जून को ही सूरज के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. वीरपुर पहाड़िया पर सांवरिया धाम इलाके में सूरज और उसकी प्रेमिका एक साथ रह रहे थे. यहीं किसी समय उन्होंने सुसाइड कर लिया. जब आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने घरवालों को सूचना दी. परिजन लड़का और लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. "
परिजनों ने लगाया आरोप: सूरज के रिश्तेदार रामबाबू कुशवाह ने लड़की और उसके परिवार के लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि " दोनों ने एक साथ सुसाइड किया है तो एक की मौत और दूसरा जिंदा कैसे बच सकता है. इसलिए पुलिस को इस मामले में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए. गिरवाई थाना प्रभारी रघुवीर मीणा ने बताया कि "लड़की की हालत खतरे से बाहर है. उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूरज की मौत पर मर्ग कायम किया गया है पोस्टमार्टम और अन्य तथ्यों के सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."