ग्वालियर। शहर में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बात का खुलासा ग्रीनपीस इंडिया की जारी रिपोर्ट में हुआ है. ग्वालियर शहर मध्यप्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर माना गया है, जबकि देश के लिहाज से देखें तो ग्वालियर का नंबर 66वां आया है. इस रिपोर्ट में वायु की गुणवत्ता को आधार बनाया गया है. सर्वे में देश भर के 287 शहरों को शामिल किया गया था. मध्यप्रदेश में भोपाल सबसे अधिक प्रदूषित शहर बताया गया है.
ग्वालियर में प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या है, ग्वालियर शहर में छह लाख से अधिक चार पहिया, दोपहिया और अन्य वाहन हैं. साथ ही रोजाना लगभग 300 टन कचरा निकलता है, जिसके विस्तारीकरण की पर्याप्त व्यवस्था नगर निगम के पास नहीं है, या तो ये कचरा शहर के विभिन्न इलाकों के रूप में देखा जा सकता है या डंपिंग ग्राउंड में होता है. जहां इसमें आग लगने से धुआं भी उठता रहता है.