ग्वालियर। मुरार थाना पुलिस ने एसएन हॉस्पिटल कैम्पस में बने मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर मौजूद आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मुखबिर से मिली अवैध शराब की सूचना
मुरार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ठंडी सड़क एसएन हॉस्पिटल के परिसर में स्थित सूर्या मेडिकल पर शराब रखी हुई है. आरोपी शराब को बेचने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर तस्दीक करने के बाद मेडिकल स्टोर पर छापामारा गया.
अंग्रेजी शराब की 10 पेटी बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोर के केबिन से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और मेडिकल स्टोर पर मौजूद प्रवीण त्रिपाठी नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये शराब दतिया जिले से मंगाई गई थी.
पुलिस ने मेडिकल स्टोर किया सील
शराब को कहीं खपाने के लिए मेडिकल स्टोर में रखी गई थी. पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की भट्टी
मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्या मेडिकल पर एक व्यक्ति शराब रखे हुए. सूचना पर मुरार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शराब बरामद की. मेडिकल स्टोर से 10 पेटी शराब बरामद हुई है, जिसमें से दो पेटी खुली हुईं थीं. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हरिकेश तिवारी, एसआई, मुरार थाना