ETV Bharat / state

ग्वालियर में हथियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - आदर्श आचार संहिता

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पांच पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Gwalior police arrested illegal arms smuggler
हथियारों की तस्करी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:55 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान होते ही पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पांच पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ में जुट गई है.

मंगलवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ग्वालियर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि, एक शख्स अवैध हथियारों की खेप लेकर ट्रिपल आईटीएम के पास देखा गया है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित कर उन्हें टास्क दिया. टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिशुपाल सिंह चौहान बताया है. पकड़े गए आरोपी की तलाशी में क्राइम ब्रांच को उसके पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग मिला, जिसमें अवैध हथियारों का जखीरा था. क्राइम ब्रांच ने शिशुपाल के बैग से पांच मैग्जीन सहित पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.

क्राइम ब्रांच को शिशुपाल ने बताया है कि, वो ग्वालियर में किसी शख्स को सप्लाई देने आया था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि, इसके जरिए पूरी चैन पकड़ी जा सकती है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान होते ही पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पांच पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ में जुट गई है.

मंगलवार को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही ग्वालियर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि, एक शख्स अवैध हथियारों की खेप लेकर ट्रिपल आईटीएम के पास देखा गया है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम गठित कर उन्हें टास्क दिया. टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिशुपाल सिंह चौहान बताया है. पकड़े गए आरोपी की तलाशी में क्राइम ब्रांच को उसके पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग मिला, जिसमें अवैध हथियारों का जखीरा था. क्राइम ब्रांच ने शिशुपाल के बैग से पांच मैग्जीन सहित पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.

क्राइम ब्रांच को शिशुपाल ने बताया है कि, वो ग्वालियर में किसी शख्स को सप्लाई देने आया था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि, इसके जरिए पूरी चैन पकड़ी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.