ग्वालियर। जिले के हजीरा थाना क्षेत्र की पीएचई कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को उसके ही सगे भाई ने पैसों के लेनदेन को लेकर गुरुवार सुबह गोली मार दी. गोली महिला के कंधे पर लगी. उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, इस महिला अरुणा देवी का अपने भाई रविंद्र तोमर से पैसों के लेन-देन को लेकर पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर रविंद्र गुरुवार सुबह अरुणा के घर पहुंच गया. यहां उसने घर से बाहर मॉर्निंग वॉक कर रही अरुणा से पैसे को लेकर तगादा किया. रविंद्र ने पहले तो अरुणा से पैसों को लेकर बहस की. बाद में उसने कमर में से देसी तमंचा निकाला और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही अरुणा चिल्लाई तो घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए.
परिजन एवं स्थानीय लोगों ने महिला को भिजवाया अस्पतालः गोली मारने के बाद आरोपी रविंद्र मौके से भाग निकला. परिजन एवं स्थानीय लोगों ने अरुणा को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. अस्पताल में तुरंत उपचार मिलने की वजह से अरुणा की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने अरुणा का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रविंद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्जः सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि पैसे के लेन-देन को लेकर भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. फिलहाल, महिला की हालत ठीक है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.