ग्वालियर। एक महिला ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्ट्राग्राम पर उसके नाम से फर्जी एकाउंट बना लिया है और वह उसके फोटो को छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक बनाता है. इसके बाद वह उस पर पोस्ट कर देता है. शिकायत पर पुलिस की सायबर टीम और क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह अश्लील फोटो घाटीगाँव निवासी युवक डाल रहा है.
आरोपी को ट्रेस किया : क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम टीम ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर घाटीगांव निवासी आरोपी दिनेश शर्मा ने बताया कि वह उक्त महिला को पूर्व से जानता है. कुछ समय पूर्व वह महिला के मकान में ही किराये से रहता था. साथ ही वह महिला को पसंद भी करता है.
इकतरफा इश्क में सिरफिरे आशिक ने किशोरी के घर के बाहर फोड़ा बम, फैली दहशत
महिला को परेशान करने लगा : महिला को परेशान करने के उद्देश्य से ही उसके द्वारा यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई. महिला के व्यक्तिगत फोटो को एडिट कर वह इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहा था. पुलिस टीम द्वारा फिलहाल उक्त आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उसका किरायेदार था, लेकिन उसके दिल में क्या था, ये कभी अंदाज़ा नहीं लगा. वह सपने में भी नहीं सोच पाई कि वह उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत करेगा. एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Gwalior one sided love) (young man made woman upset) (youth harassed woman social media)