ग्वालियर। जिले के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक बुजुर्ग ने न्याय की गुहार लगाई. बुर्जुग का आरोप है कि, उसकी पुश्तैनी जमीन पर प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोगों ने मिलकर कब्जा कर लिया है. वह 4 साल से जमीन वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन उसकी कोई भी अधिकारी सुनने और ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन बुर्जुग को दिया है.
ग्वालियर कलेक्टर का नवाचार, अमृत सरोवर टारगेट पूरा करने के लिए बांट रहे लाइसेंस, जानें क्या है विधि
जांच का आदेश जारी: कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बुजुर्ग ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के सामने अपनी पीड़ा सुनाई. कलेक्टर द्वारा एडीएम को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. शिकायतकर्ता वीरेंद्र बाबा चौधरी का कहना है कि, उसकी पुश्तैनी जमीन पर प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोगो ने मिलकर कब्जा कर लिया है. 4 साल से जमीन वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन उसकी कोई भी अधिकारी सुनने और ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन बुर्जुग को दिया. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि, बुजुर्ग ने शिकायत की है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.