ग्वालियर। मतदान के बाद रिजल्ट के इंतजार में बैठे प्रत्याशी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा ग्वालियर में देखने को मिला. जहां अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर के हजीरा अस्पताल पहुंचे. इस दौरान स्वच्छता का मूल्य समझाते हुए, वहां झाड़ू लगाकर सफाई भी. इसके अलावा उन्होंने शौचालय भी साफ किया. इधर, कांग्रेस को उर्जा मंत्री का इस तरह का अंदाज पचा नहीं, और उन्होंने पलटवार करते हुए तंज कस दिया.
क्या कहा कांग्रेस ने: ग्वालियर में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तरफ से लगाई गई झाड़ू पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने कहा कि मंत्री जी को शायद अपनी हार का अंदाजा हो गया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि अबकी बार जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है. यही वजह है कि आने वाले चुनाव में पार्षद के लिए यह नौटंकी करने में लगे हैं. क्योंकि उनकी योग्यता सीवर, नालों की सफाई की है. इसका कारण यह है कि वह कभी वार्ड या अपनी विधानसभा में नहीं गए. जहां पर गंदगी और सीवर की समस्या जस की तस बनी है.
'मंदिर में सफाई की जा रही, यहां हमारे भगवान आते हैं': इधर, उर्जा मंत्री ने अस्पताल में सफाई के बाद कहा- 'मंदिर में सफाई की जा रही है. इसमें हमारे भगवान आते हैं. भगवान वही वास करते हैं. जहां स्वच्छता रहती है. सिविल हॉस्पिटल ग्वालियर का देश में आदर्श अस्पताल बने. यह सेवक की कोशिश है. 57 साल की उम्र हो गई है. मेरे भी कुछ कर्तव्य होते हैं. इस जीवन में अच्छाइयों के साथ कुछ कमियां भी रहती हैं. इन गलतियों को सुधार करने के लिए कर्म करना चाहिए. इससे बढ़िया कोई तीर्थ स्थल नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि सेवा और विकास के सम्मान में ग्वालियर की जनता 2020 से बेहतर चुनाव जीतेगी.
पहले भी अलग अंदाज में आ चुके हैं नजर: बता दें, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहले भी अपने अलग अंदाज के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. वे लगातार नालों में सफाई करते हुए नजर आएं. कई बार उन्हें बिजली के खंबो पर भी चढ़ते देखा गया है. इसके पहले उन्होंने चप्पल न पहने का भी प्रण लिया था.