ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के पंकज विहार कॉलोनी में रहने वाली एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खास बात यह है कि महिला की इसी साल 23 फरवरी को विपिन नरवरिया के साथ शादी हुई थी. महिला के परिवार के लोगों का कहना है कि "शुक्रवार को ही मृतका ने अपने भाई राहुल को फोन किया था कि वह उसे यहां से ले जाए. क्योंकि यह लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.'' महिला के पिता का यह भी आरोप है कि ''विपिन के अपनी भाभी के साथ अनैतिक संबंध है. इसके चलते उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था."
क्यों हुआ शादीशुदा महिला की मौत: मृतका से दहेज में एयर कंडीशनर 10 तोले की चेन और कार की मांग भी लगातार से की जाती थी. परिवार के लोगों ने पहले इसे आपस का झगड़ा मानकर समझाने बुझाने की कोशिश की थी. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि शुक्रवार को महिला का अपने भाई को किया गया फोन आखिरी फोन होगा. देर रात मृतका के पति विपिन ने हजीरा थाने की पुलिस को सूचित किया कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद अनन्या के हरपालपुर निवाड़ी ओरछा में रहने वाले माता-पिता को भी सूचना दी गई. उनकी मौजूदगी में शनिवार को अनन्या का पोस्टमार्टम कराया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ससुरालियों की भूमिका संदिग्ध: मृतका के परिवार के लोगों ने इस घटना के लिए ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित करने और विपिन के अपनी भाभी से अनैतिक संबंधों के कारण बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हजीरा पुलिस ने फिलहाल नवविवाहिता की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है. हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया का कहना है कि "घर वालों के बयान के आधार पर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.'' पुलिस ने माना है कि नवविवाहिता की मौत के मामले में उसके ससुरालियों की भूमिका संदिग्ध है और मायके पक्ष ने भी इसे लेकर अनन्या के पति, जेठानी सोनिया, बड़ी जेठानी ज्योति, सास मुन्नी देवी, देवर संदीप, प्रमोद, ससुर लाखन सिंह पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.