ETV Bharat / state

Gwalior News: निजी अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में घोर लापरवाही का आरोप,परिजनों का हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी - अपोलो अस्पताल हंगामा

ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 19 साल की युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Gwalior Girl death Apollo  Hospital
अपोलो अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 1:44 PM IST

अपोलो अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

ग्वालियर। अस्पताल में युवती की मौत के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. परिजनों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया हमारी बच्ची के पेट में दर्द था. उसे कुछ लिवर प्रॉब्लम थी लेकिन इलाज दूसरे मर्ज से जुड़े डॉक्टर ने किया. जिसके कारण बच्ची की मौत हुई. दरअसल, पेट में दर्द की शिकायत पर 19 वर्षीय मानसी मल्होत्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मानसी को लिवर से जुड़ी प्रॉब्लम थी. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और उसे कुछ आराम भी मिल गया.

डॉक्टरों की टीम में गैस्ट्रोलॉजिस्ट नहीं : लेकिन फिर से युवती के पेट में दर्द शुरू हुआ और उसे आईसीयू में भेजा गया. युवती के परिजनों का कहना है कि बच्ची को इलाज करने वाली टीम में गैस्ट्रोलॉजिस्ट नहीं था और दूसरे डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. उनके आरोपों को ध्यान से सुना. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही. परिजनों का कहना था कि इलाज में घोर लापरवाही की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने परिजनों को समझाया : वहीं, पुलिस ने परिजनों की पूरी बात सुनकर उन्हें समझाया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. युवती के परिजन रविंद्र मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि दूसरे डॉक्टर से इलाज कराने से ही बच्ची की मौत हुई. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन का रुख देखकर बहुत कष्ट हुआ. वहीं, अस्पताल पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जाएगी. परिजनों को पुलिस ने समझकार शांत कराया.

अपोलो अस्पताल में युवती की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

ग्वालियर। अस्पताल में युवती की मौत के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. परिजनों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया हमारी बच्ची के पेट में दर्द था. उसे कुछ लिवर प्रॉब्लम थी लेकिन इलाज दूसरे मर्ज से जुड़े डॉक्टर ने किया. जिसके कारण बच्ची की मौत हुई. दरअसल, पेट में दर्द की शिकायत पर 19 वर्षीय मानसी मल्होत्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मानसी को लिवर से जुड़ी प्रॉब्लम थी. जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और उसे कुछ आराम भी मिल गया.

डॉक्टरों की टीम में गैस्ट्रोलॉजिस्ट नहीं : लेकिन फिर से युवती के पेट में दर्द शुरू हुआ और उसे आईसीयू में भेजा गया. युवती के परिजनों का कहना है कि बच्ची को इलाज करने वाली टीम में गैस्ट्रोलॉजिस्ट नहीं था और दूसरे डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. उनके आरोपों को ध्यान से सुना. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही. परिजनों का कहना था कि इलाज में घोर लापरवाही की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने परिजनों को समझाया : वहीं, पुलिस ने परिजनों की पूरी बात सुनकर उन्हें समझाया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. युवती के परिजन रविंद्र मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि दूसरे डॉक्टर से इलाज कराने से ही बच्ची की मौत हुई. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन का रुख देखकर बहुत कष्ट हुआ. वहीं, अस्पताल पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जाएगी. परिजनों को पुलिस ने समझकार शांत कराया.

Last Updated : Jul 22, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.