ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: सिरफिरे ने दो जगहों पर लगाई आग, आगजनी में 6 बाइकें और दान दिए कपड़े जले - Madhya Pradesh News In Hindi

ग्वालियर में एक ही रात में सिरफिरों ने दो आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस आगजनी में 6 बाइकें और दान दिए कपड़े जलकर राख हो गए हैं.

Gwalior Crime News
सिरफिरे ने दो जगहों पर लगाई आग
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 11:05 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक ही रात में दो जगहों पर सिरफिरे लोगों ने दो आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि इन वारदातों को किन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पहली घटना में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनीराम की है. जहां बाड़े में एक घर के बाहर खड़ी 6 बाइकें अचानक धूं धूं कर जल उठीं. पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जब आग को काबू करना मुश्किल हो गया तो, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी.

Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार

4 बाइकें जलकर खाक: सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 4 बाइकें जलकर खाक हो चुकीं थी, जबकि दो बाइकों में थोड़ा नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि अज्ञात युवक ने बाइकों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले किया है. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Valentine Day: प्रमियों को अल्टीमेटम, होटलों पर नजर, फैलाई अश्लीलता तो होगा ये हाल

दान किए गए कपड़ों में लगी आगः वहीं, दूसरी घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के डीआरपी लाइन के नजदीक नेकी की दीवार नामक स्थान की है. जहां गरीबों के लिए रखे कपड़ों के ढेर में अचानक आग भड़कने लग गई. जिससे लोगों को दान देने के लिए रखे पुराने और गरीबों कपड़े जलकर राख हो गए. यह आग किस वजह से लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि यहां आम लोग अपने पुराने और गरीबों को दान देने के लिए कपड़े रख जाते थे. ये इलाका पुलिस लाइन के नजदीक है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी की शरारत पाई जाती है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। शहर में एक ही रात में दो जगहों पर सिरफिरे लोगों ने दो आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि इन वारदातों को किन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पहली घटना में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनीराम की है. जहां बाड़े में एक घर के बाहर खड़ी 6 बाइकें अचानक धूं धूं कर जल उठीं. पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जब आग को काबू करना मुश्किल हो गया तो, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी.

Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार

4 बाइकें जलकर खाक: सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 4 बाइकें जलकर खाक हो चुकीं थी, जबकि दो बाइकों में थोड़ा नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि अज्ञात युवक ने बाइकों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले किया है. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Valentine Day: प्रमियों को अल्टीमेटम, होटलों पर नजर, फैलाई अश्लीलता तो होगा ये हाल

दान किए गए कपड़ों में लगी आगः वहीं, दूसरी घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के डीआरपी लाइन के नजदीक नेकी की दीवार नामक स्थान की है. जहां गरीबों के लिए रखे कपड़ों के ढेर में अचानक आग भड़कने लग गई. जिससे लोगों को दान देने के लिए रखे पुराने और गरीबों कपड़े जलकर राख हो गए. यह आग किस वजह से लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि यहां आम लोग अपने पुराने और गरीबों को दान देने के लिए कपड़े रख जाते थे. ये इलाका पुलिस लाइन के नजदीक है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी की शरारत पाई जाती है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.