ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: 10 रुपए के लिए पड़ोसी की हत्या, गेम खेलने के दौरान हुआ था विवाद - ग्वालियर में 10 रुपये के लिए पड़ोसी की हत्या

ग्वालियर में गेम खेलने के दौरान 10 रुपए के लिए एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी युवक की हत्या कर दी. ईंट से सिर पर मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

gwalior neighbour murder for 10 rupees
ग्वालियर में 10 रुपये के लिए पड़ोसी की हत्या
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:06 PM IST

ग्वालियर में 10 रुपये के लिए पड़ोसी की हत्या

ग्वालियर। जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 10 रुपए के विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी युवक की सिर पर ईंट मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सिरोल थाना क्षेत्र के हरदौल नगर में रहने वाले कुछ युवक आपस में गेम खेल रहे थे. इस दौरान 10-10 रुपए की बाजी भी लगाई जा रही थी. एक बाजी पवन नामक युवक जीत गया. इस पर बंटी ने उस पर बेईमानी का आरोप लगाया, इसके बाद दोनों में वाद-विवाद होने लगा.

ईंट से पीट-पीटकर युवक की हत्या: विवाद इतना बढ़ गया की पवन जाटव नामक युवक ने पड़ोसी बंटी जाटव को सिर पर ईंट मार दी. इससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने लगातार उस पर ईंट से वार किए और मौके से भाग निकला. मजदूर और बेहद गरीब किस्म के यह लोग नशे के भी आदी हैं. ज्यादा खून बहने से बंटी नामक युवक की मौत हो गई. वहां मौजूद अन्य युवक भी घटना के बाद मौके से भाग निकले. कुछ ही देर में बंटी जाटव के घर वाले भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बंटी को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल

आरोपी की तलाश में पुलिस: पुलिस ने सोमवार को बंटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. बंटी और पवन सहित अन्य युवक एक ही मोहल्ले में रहते हैं और आपस में उनमें अच्छी मित्रता भी है. बावजूद इसके नशे की हालत में यह युवक सिर्फ दस रुपये के लिए आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. सिरोल पुलिस ने पवन जाटव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके से फरार हुए पवन जाटव के घर पर भी ताला लगा है. उसके घर वाले भी फरार हो गए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

खेत में मिला युवक का शव: सीहोर के खेत में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मंडी थाना अंतर्गत आने वाले राधेश्याम विहार कॉलोनी के पास हाईवे मार्ग पर एक खेत में युवक का शव मिला. मृतक के सिर को पत्थरों से कुचल दिया गया था. बताया जा रहा है कि, मृतक दीपक वर्मा हसनाबाद का निवासी है, जो रविवार शाम से घर से लापता था. इसका आज सुबह खेत में शव मिला है. मंडी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दी है.

ग्वालियर में 10 रुपये के लिए पड़ोसी की हत्या

ग्वालियर। जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 10 रुपए के विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी युवक की सिर पर ईंट मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सिरोल थाना क्षेत्र के हरदौल नगर में रहने वाले कुछ युवक आपस में गेम खेल रहे थे. इस दौरान 10-10 रुपए की बाजी भी लगाई जा रही थी. एक बाजी पवन नामक युवक जीत गया. इस पर बंटी ने उस पर बेईमानी का आरोप लगाया, इसके बाद दोनों में वाद-विवाद होने लगा.

ईंट से पीट-पीटकर युवक की हत्या: विवाद इतना बढ़ गया की पवन जाटव नामक युवक ने पड़ोसी बंटी जाटव को सिर पर ईंट मार दी. इससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने लगातार उस पर ईंट से वार किए और मौके से भाग निकला. मजदूर और बेहद गरीब किस्म के यह लोग नशे के भी आदी हैं. ज्यादा खून बहने से बंटी नामक युवक की मौत हो गई. वहां मौजूद अन्य युवक भी घटना के बाद मौके से भाग निकले. कुछ ही देर में बंटी जाटव के घर वाले भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बंटी को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Bhopal Crime: पूर्व पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, दूसरी पत्नी पर भी हमला, प्रॉपर्टी विवाद में खूनी खेल

आरोपी की तलाश में पुलिस: पुलिस ने सोमवार को बंटी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. बंटी और पवन सहित अन्य युवक एक ही मोहल्ले में रहते हैं और आपस में उनमें अच्छी मित्रता भी है. बावजूद इसके नशे की हालत में यह युवक सिर्फ दस रुपये के लिए आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. सिरोल पुलिस ने पवन जाटव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके से फरार हुए पवन जाटव के घर पर भी ताला लगा है. उसके घर वाले भी फरार हो गए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

खेत में मिला युवक का शव: सीहोर के खेत में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मंडी थाना अंतर्गत आने वाले राधेश्याम विहार कॉलोनी के पास हाईवे मार्ग पर एक खेत में युवक का शव मिला. मृतक के सिर को पत्थरों से कुचल दिया गया था. बताया जा रहा है कि, मृतक दीपक वर्मा हसनाबाद का निवासी है, जो रविवार शाम से घर से लापता था. इसका आज सुबह खेत में शव मिला है. मंडी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.