ग्वालियर। बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने रेल बजट पर चर्चा के दौरान ग्वालियर चंबल इलाके में रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी कई मांगें रखी हैं. उन्होंने कहा है कि ग्वालियर से अयोध्या के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है, जिसे ग्वालियर से भिंड-इटावा होकर चलाने से रेल यात्रियों को बड़ा लाभ होगा.
सांसद शेजवलकर ने कहा है कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर में किया जाए. क्योंकि दिल्ली और मुंबई दोनों जगह के ही लिए ग्वालियर से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. बजट सत्र में उन्होंने चर्चा के दौरान कहा है कि झांसी से शिवपुरी करेरा होकर राजस्थान के सवाई माधोपुर के बीच ट्रेन संचालित की जाए और जल्द से जल्द ट्रैक बिछाने की कार्रवाई शुरू हो.
इसके अलावा सांसद ने ग्वालियर के कई रेलवे ओवर ब्रिज के काम को जल्द पूरा करने के भी मांग की है. सांसद को भरोसा है कि बजट में उनके द्वारा रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया है. ग्वालियर से भिंड इटावा ट्रैक पर कुछ ट्रेन ही संचालित होती हैं कई ट्रेने इस ट्रैक से होकर गुजारी जा सकती हैं.