ETV Bharat / state

आवारा गोवंश के लिए लंपी वायरस बना बड़ी चुनौती, जिले में 15 हजार से अधिक आवारा गोवंश के लिए नहीं है कोई व्यवस्था - लंपी वायरस की वैक्सीन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग में चार संदिग्ध गायों की मौत हो गई है. तो वहीं 235 नए केस मिले है. जिसके चलते लंपी वायरस से पीड़ित गौवंश का आकड़ा 1243 पहुंच गया है. सड़कों पर घूमने वाला आवारा गोवंश लंपी वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहा है. लंपी के संदिग्ध मामलों के सामने आने से जबलपुर कलेक्टर ने पशुओं के परिवहन पर धारा 144 के तहत पूरी तरह से रोक लगा दी है. (gwalior lumpy virus) (gwalior lumpy virus increased) (Jabalpur collector banned animals transport)

gwalior lumpy virus increased
चंबल संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:37 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर,चंबल संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग में चार संदिग्ध गायों की मौत हो गई है, तो वहीं 235 नए केस मिले है. जिसके चलते लंपी वायरस से पीड़ित गौवंश का आकड़ा 1243 पहुंच गया है, तो वहीं नौ गौवंश की इस वायरस से मौत हो गई है. लंपी के संदिग्ध मामलों के सामने आने से जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर धारा 144 के तहत पूरी तरह से रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक सड़कों पर घूमने वाला आवारा गोवंश लंपी वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहा है. ग्वालियर में लगभग 15,000 से अधिक आवारा गोवंश हैं जो सड़कों पर घूम रहे है अब उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती लंपी वायरस बन गया है. (gwalior lumpy virus)

चंबल संभाग में गोवंशों के वैक्सीनेशन में जुटा प्रशासन

गोवंशों के वैक्सीनेशन में जुटा प्रशासन: आवारा गोवंशों को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर का दावा है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को गौशाला में पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही उनके लिए भी टीमें गठित कर दी हैं जो व्यक्ति ने लगा रही है वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने का दावा किया है कि गायों का तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथ ही आठ जिलों के लिए 300 से ज्यादा टीम बनाई गयी है. वहीं गौसेवक भी गायों के वैक्सीनेशन में लगे हुए है. जिसके चलते अब तक ग्वालियर चंबल संभाग में 27 हजार 605 गौवंशों का वैक्सीनेशन हो चुका है. (gwalior lumpy virus increased)

जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर लगाई रोक

जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर लगाई रोक: लंपी के संदिग्ध मामलों के सामने आने से जबलपुर प्रशासन ने बीमार पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके अलावा प्रशासन में पशुओं के परिवहन पर धारा 144 के तहत पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस बीच ना तो बाहर के पशु जबलपुर आ पाएंगे और ना ही जिले से पशुओं को बाहर भेजा जा सकेगा. इसके अलावा पशुओं की खरीदी बिक्री पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है. कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मुताबिक गौशालाओं में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लंपी वायरस के संदिग्ध मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकार से 50 हज़ार लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज़ मांगे हैं. एक-दो दिनों में लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज जबलपुर में पहुंच जाएंगे. (Jabalpur collector banned animals transport)

Gwalior Lumpy virus: चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

वहीं ग्वालियर पशु पालन विभाग के मुताबिक, चंबल संभाग में लंपी वायरस राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण केस तेजी बढ़ रहे है. क्योंकि भले ही जिलों के कलेक्टरों ने धारा 144 लगाकर पशु मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग अपने पशुओं को सस्ते में बेच रहे है. जो कि मध्य प्रदेश के लोग खरीद रहे है. जिससे ये लंपी केस बढ़ रहे है. (lumpy virus increased jabalpur)(Gwalior Lumpy virus) (Lumpy virus in Gwalior Chambal zone) (Lumpy virus in mp)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जबलपुर और ग्वालियर,चंबल संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग में चार संदिग्ध गायों की मौत हो गई है, तो वहीं 235 नए केस मिले है. जिसके चलते लंपी वायरस से पीड़ित गौवंश का आकड़ा 1243 पहुंच गया है, तो वहीं नौ गौवंश की इस वायरस से मौत हो गई है. लंपी के संदिग्ध मामलों के सामने आने से जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर धारा 144 के तहत पूरी तरह से रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक सड़कों पर घूमने वाला आवारा गोवंश लंपी वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहा है. ग्वालियर में लगभग 15,000 से अधिक आवारा गोवंश हैं जो सड़कों पर घूम रहे है अब उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती लंपी वायरस बन गया है. (gwalior lumpy virus)

चंबल संभाग में गोवंशों के वैक्सीनेशन में जुटा प्रशासन

गोवंशों के वैक्सीनेशन में जुटा प्रशासन: आवारा गोवंशों को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर का दावा है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को गौशाला में पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही उनके लिए भी टीमें गठित कर दी हैं जो व्यक्ति ने लगा रही है वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने का दावा किया है कि गायों का तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथ ही आठ जिलों के लिए 300 से ज्यादा टीम बनाई गयी है. वहीं गौसेवक भी गायों के वैक्सीनेशन में लगे हुए है. जिसके चलते अब तक ग्वालियर चंबल संभाग में 27 हजार 605 गौवंशों का वैक्सीनेशन हो चुका है. (gwalior lumpy virus increased)

जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर लगाई रोक

जबलपुर प्रशासन ने पशुओं के परिवहन पर लगाई रोक: लंपी के संदिग्ध मामलों के सामने आने से जबलपुर प्रशासन ने बीमार पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके अलावा प्रशासन में पशुओं के परिवहन पर धारा 144 के तहत पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस बीच ना तो बाहर के पशु जबलपुर आ पाएंगे और ना ही जिले से पशुओं को बाहर भेजा जा सकेगा. इसके अलावा पशुओं की खरीदी बिक्री पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है. कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मुताबिक गौशालाओं में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लंपी वायरस के संदिग्ध मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकार से 50 हज़ार लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज़ मांगे हैं. एक-दो दिनों में लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज जबलपुर में पहुंच जाएंगे. (Jabalpur collector banned animals transport)

Gwalior Lumpy virus: चंबल अंचल में लंपी वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा गांव, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

वहीं ग्वालियर पशु पालन विभाग के मुताबिक, चंबल संभाग में लंपी वायरस राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे होने के कारण केस तेजी बढ़ रहे है. क्योंकि भले ही जिलों के कलेक्टरों ने धारा 144 लगाकर पशु मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग अपने पशुओं को सस्ते में बेच रहे है. जो कि मध्य प्रदेश के लोग खरीद रहे है. जिससे ये लंपी केस बढ़ रहे है. (lumpy virus increased jabalpur)(Gwalior Lumpy virus) (Lumpy virus in Gwalior Chambal zone) (Lumpy virus in mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.