ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा खेल की दुनिया से बाहर निकाल कर अब राजनीति के मैदान में आने की शुरुआत करने जा रही हैं. रानी राणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि ''वह आज या कल में बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं. मेर समाज चाहता है कि मैं राजनीति में आऊं और उनकी सेवा करूं. भाजपा में नीति और नियति दोनों ही सही है इसलिए मैंने इस पार्टी में आने का फैसला लिया है.''
टिकट का कोई विचार नहीं: अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा से टिकट को लेकर बातचीत की तो उनका कहना है कि ''टिकट का कोई विचार नहीं है, अभी तो सिर्फ पार्टी को अपना 100 परसेंट देंगी. उसके बाद आगे भविष्य में क्या होता है यह जनता और पार्टी पर छोड़ेंगी.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ''पार्टी जॉइन करने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया और मंत्री भारत सिंह कुशवाहा से बातचीत हो चुकी है. जल्दी वह पार्टी में शामिल होने वाली हैं.''
Also Read: |
पति के खिलाफ दर्ज कराया है मुकदमा: गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा अभी हाल में ही सुर्खियों में आई थीं, उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे. पति के खिलाफ मारपीट और दहेज का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद रानी राणा लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी कर रही हैं और अभी हाल में ही वह बीजेपी के कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के बगल में बैठी हुई दिखाई दी थीं.
पहली अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान: बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के सुरैयापुरा की रहने वाली हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पहलवान हैं. उन्होंने अपने करियर में कई गोल्ड और सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.