ग्वालियर। ग्वालियर में हिट एंड रन की यह पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इसी फुटेज के सहारे कार नम्बर के जरिये आरोपी चालक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. घटना ग्वालियर से झांसी की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर सिथौली के पास घटित हुई. बताया गया कि मृतक पप्पू खान सिथौली पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने के बाद जब रोड क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक तेज गति से आई कार ने उसमे टक्कर मारी. Gwalior hit and run case
दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त : हादसे के बाद कार चालक तेज गति से कार दौड़ाते हुए भाग निकला. जब अन्य राहगीर दौडकर गम्भीर रूप से घायल के नजदीक पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने झांसी रोड थाने को इस मामले की सूचना दी. मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त पप्पू खान के रूप में हुई. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएएच भिजवाया. पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों के इस मामले में बयान लिए हैं. Gwalior hit and run case
ALSO READ: |
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश : वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश कर रही है. ये हादसा सीसीटीवी में कैद है. झांसी रोड थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि कार के नम्बर के जरिये कार मालिक और चालक का पता किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से कार के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही हादसे का विस्तार से ब्यौरा लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे के दौरान का माहौल बताया. Gwalior hit and run case