ग्वालियर। इस समय पूरे देश भर में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस ने कोहराम मचा दिया है हालांकि अभी इस बार इसका मध्यप्रदेश में कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन वायरस से मिलते जुलते मरीज काफी तादाद में देखने को मिल रहे हैं और यही हाल ग्वालियर चंबल अंचल में दिखाई दे रहा है. ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या लगभग 4 गुनी पहुंच गई है. जो मरीज अस्पताल में दिखाने के लिए आ रहे हैं उसमें इस वायरस से मिलते जुलते लक्षण दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह इसको लेकर अलर्ट है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: पिछले एक महीने से ग्वालियर चंबल अंचल में जुकाम खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. खास बात यह है कि जिन मरीजों को इस तरह का वायरल हो रहा है वह 15 से 20 दिन में ठीक हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इन मरीजों को जुकाम के साथ-साथ गला कटना और खांसी, लंबा बुखार आ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे फ्लू वायरल बता रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसे मरीज हर साल बढ़ते हैं लेकिन अबकी बार यह वायरल काफी लंबा समय ले रहा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.
अभी तक नहीं मिले मरीज: जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक एसकेएस धाकड़ का कहना है कि इस समय अस्पताल में सबसे अधिक मरीजों की संख्या उन लोगों की है जिनको सर्दी जुकाम खांसी और बुखार है. अधिकतर ऐसे मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे मरीजों की जांच की जा रही है ताकि इन्फ्लूएंजा वायरस पुष्टि हो सके. उनका कहना है कि अभी तक इस इस वायरस का कोई मरीज सामने नहीं आया. इसलिए सिर्फ फ्लू वायरल के रूप में देखा जा रहा है. फिर मरीजों को ऐसी शिकायत है वह मरीज ठीक होने में लगभग 15 से 20 दिन तक ले रहे हैं.
Also Read: ये खबरे भी पढ़ें |
बच्चों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण: अंचल में बुजुर्ग और युवा लोगों के साथ साथ यह वायरल अब बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है. जरूर अस्पताल आईसीयू में लगभग 40 बच्चे भर्ती हैं. इनमें से अधिकतर बच्चे एक वर्ष से कम उम्र के हैं और इस बीमारी के लक्षण इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस मिलते-जुलते हैं. पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने बताया है कि खांसी सर्दी जुकाम बुखार होने के साथ-साथ इन बच्चों में पसलियां चलने लगती है. साथ ही ऐसे बच्चों को अधिकतर खांसी है तेजी के साथ सांस लेना उल्टी और लगातार खांसी होने के साथ-साथ बच्चों को तेजी से बुखार आ रहा है. इसके साथ ही यह वायरल तेजी से एक दूसरे के संपर्क में आने वालों को भी फैल रहा है यही कारण है कि ऐसे बच्चों को जब ऐसी शिकायत है तो दूसरे बच्चे को संपर्क में नहीं लाना चाहिए.
इन्फ्लूएंजा H3N2: इस मामले को लेकर जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस से मिलता जुलता वायरल है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि अभी इस बार इसका मध्यप्रदेश में कोई मरीज सामने नहीं आया है यही कारण है कि ऐसे मिलते-जुलते वायरस के लक्षण मरीजों और बच्चों में देखने को मिल रहे हैं और इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों के लिए अलग से ओपीडी लगाने के निर्देश जिला अस्पताल और जयारोग्य अस्पताल में भी दिए हैं. साथ ही बच्चे और बुजुर्गों को दूर रहने के लिए कहा गया है क्योंकि यह वायरस संपर्क में आने वालों को फैल रहा है इसलिए वैक्सीन और कोरोना टेस्ट पर भी लगातार मीटिंग की जा रही है.
भारत में असर: डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि भारत काफी तेजी से इस समय खेल रहा है इसलिए जब कोई मरीज ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए।साथ ही जब किसी परिवार के एक सदस्य को अगर ऐसे लक्षण है तो परिवार के अन्य सदस्यों को उससे दूर रहना चाहिए. यह तेजी से एक दूसरे के संपर्क में आने से पहले वाला वायरल है और एक सदस्य इस बार की चपेट में आ जाता है तो बाकी सदस्यों को भी अपनी चपेट में ले लेता है.