ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नया आदेश जारी कर दिशा निर्देश में बदलाव किया है, वहीं अब कोरोना वायरस मरीजों का एक्सरे कराना भी अनिवार्य होगा.
जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की दूसरी जांच अब 14 दिन बाद की जाएगी. यदि वो रिपोर्ट नfगेटिव आती है तो उसका तीसरा सैंपल 24 घंटे के अंदर लेना अनिवार्य है.
इससे पहले अस्पताल में कोरोना वायरस मरीज का दूसरा सैंपल 3 से 5 दिन में लिया जाता था. दूसरे सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे 3 से 4 दिन में तीसरा सैंपल लिया जाता था और तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता था. अब स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद मरीज की तीसरी रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज से पहले मरीज का एक्सरा भी कराना अनिवार्य होगा.