ETV Bharat / state

06 जुलाई से पर्यटकों को मिलेगा ग्वालियर किले में प्रवेश, लाइट एंड साउंड शो को करेंगे मिस

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद 06 जुलाई से ग्वालियर किले पर स्थित प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. हालांकि इस दौरान होने वाले लाइट एंड साउंड प्रोग्राम को फिलहाल शुरू नहीं किया जाएगा.

gwalior fort
ग्वालियर किला
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:04 PM IST

ग्वालियर। ऐतिहासिक ग्वालियर किले पर स्थित प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए सोमवार यानी 06 जुलाई से खोला जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जिले में सभी पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन फिलहाल किले में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में होने वाला कार्यक्रम, यानी लाइट एंड साउंड प्रोग्राम सोमवार से शुरू नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए पर्यटन विभाग ने सरकार से इजाजत चाही है.

6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ग्वालियर का किला.
कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में सभी गतिविधियों को रोक दिया गया था. यहां तक कि इंटरनेशनल फ्लाइट और ट्रेन भी पहली बार देश के इतिहास में बंद हुई थी. प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए मार्च में ही बंद कर दिया गया था, जिसे अब 6 जुलाई से खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि, ऐतिहासिक किले में चलने वाले लाइट एंड साउंड प्रोग्राम को शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है. जबकि यह कार्यक्रम पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हुआ करता है.


ये भी पढ़ें- MP बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप


पर्यटन विकास निगम ने इस कार्यक्रम को शुरू करने की सरकार से इजाजत मांगी है. उनका मानना है कि, मानसिंह पैलेस और किले के मुख्य भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में नहीं है, इसलिए वहां जब ऐतिहासिक धरोहरों को खोला जा रहा है, तो लाइट एंड साउंड प्रोग्राम भी शुरू किया जाए, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ग्वालियर। ऐतिहासिक ग्वालियर किले पर स्थित प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए सोमवार यानी 06 जुलाई से खोला जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जिले में सभी पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन फिलहाल किले में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में होने वाला कार्यक्रम, यानी लाइट एंड साउंड प्रोग्राम सोमवार से शुरू नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए पर्यटन विभाग ने सरकार से इजाजत चाही है.

6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ग्वालियर का किला.
कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में सभी गतिविधियों को रोक दिया गया था. यहां तक कि इंटरनेशनल फ्लाइट और ट्रेन भी पहली बार देश के इतिहास में बंद हुई थी. प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए मार्च में ही बंद कर दिया गया था, जिसे अब 6 जुलाई से खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि, ऐतिहासिक किले में चलने वाले लाइट एंड साउंड प्रोग्राम को शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है. जबकि यह कार्यक्रम पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हुआ करता है.


ये भी पढ़ें- MP बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप


पर्यटन विकास निगम ने इस कार्यक्रम को शुरू करने की सरकार से इजाजत मांगी है. उनका मानना है कि, मानसिंह पैलेस और किले के मुख्य भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में नहीं है, इसलिए वहां जब ऐतिहासिक धरोहरों को खोला जा रहा है, तो लाइट एंड साउंड प्रोग्राम भी शुरू किया जाए, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.