ग्वालियर। ऐतिहासिक ग्वालियर किले पर स्थित प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के लिए सोमवार यानी 06 जुलाई से खोला जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जिले में सभी पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन फिलहाल किले में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में होने वाला कार्यक्रम, यानी लाइट एंड साउंड प्रोग्राम सोमवार से शुरू नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए पर्यटन विभाग ने सरकार से इजाजत चाही है.
ये भी पढ़ें- MP बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप
पर्यटन विकास निगम ने इस कार्यक्रम को शुरू करने की सरकार से इजाजत मांगी है. उनका मानना है कि, मानसिंह पैलेस और किले के मुख्य भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में नहीं है, इसलिए वहां जब ऐतिहासिक धरोहरों को खोला जा रहा है, तो लाइट एंड साउंड प्रोग्राम भी शुरू किया जाए, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.