ETV Bharat / state

Gwalior DSP ने घूम-घूमकर लोगों से किए गणतंत्र व संविधान को लेकर सवाल तो मिले रोचक जवाब - डीएसपी ने किया संविधान को लेकर जागरूक

गणतंत्र दिवस व संविधान के साथ ही डॉ.अंबेडकर को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्वालियर में तैनात एक डीएसपी ने सड़कों पर घूमकर लोगों से सवाल किए. लोगों ने डीएसपी को बड़े रोचक जवाब दिए. डीएसपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Gwalior DSP asked people questions about Republic
DSP ने घूम घूमकर लोगों से किए गणतंत्र व संविधान को लेकर सवाल
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 12:53 PM IST

DSP ने घूम घूमकर लोगों से किए गणतंत्र व संविधान को लेकर सवाल

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान पुलिस बीते 3 दिन से सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी रही. वहीं, ग्वालियर में तैनात डीएसपी राजेंद्र पटेल ने कई जगहों पर घूम-घूमकर लोगों से गणतंत्र, संविधान और अंबेडकर को लेकर सवाल किए. इस दौरान लोगों ने डीएसपी को रोचक सवाल दिए. इसका मकसद ये था कि लोगों को गणतंत्र दिवस, संविधान के बारे में जागरूक किया जाए. ये भी टेस्ट लिया जाए कि लोगों को संविधान व गणतंत्र दिवस के बारे में कितनी जानकारी है.

इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं : ग्वालियर जिले के घाटीगांव सर्कल में पदस्थ डीएसपी राजेन्द्र पटेल द्वारा बनाए गए और वायरल वीडियो में वह एक ऑटो को रोककर चालक से पूछते हैं कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है. अगर संविधान न होता तो वह क्या कर रहे होते ? इस पर जवाब मिला कि गणतंत्र नहीं होता तो हम मजदूरी कर रहे होते. आज संविधान और बाबा साहब की वजह से ऑटो चला रहे हैं और इज्जत की जिंदगी जीकर खुश हैं. वहीं, डीएसपी ने सड़क से पन्नी बीनने वाले एक व्यक्ति को रोककर पूछा कि जानते हो 26 जनवरी को क्या हुआ था? तो वह खामोश रहता है लेकिन उसने कहा कि वह बाबा अंबेडकर को जानता है और फिर भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ जाता है.

Republic Day Special: कब आजाद हुआ भोपाल, संविधान सभा में किसे भोपाल से बनाया था सदस्य, जानें सरदार पटेल ने क्यों किया था हस्तक्षेप

संविधान न होता तो भजन नहीं कर पाते : इसके बाद डीएसपी साधुओं के एक डेरे में पहुंचकर उनसे भी वही सवाल पूछते हैं. इस पर एक साधु कहता है कि संविधान ने हमें आजादी दी. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया. अगर ये नहीं होता तो हम गुलाम होते और ऐसे स्वतंत्र होकर भजन नहीं कर पा रहे होते. इसके बाद डीएसपी ने सड़क पर पैदल जा रहे कुछ युवाओं से पूछा तो उन्होंने गणतंत्र दिवस, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जानकारी दी. इस दौरान डीएसपी ने कविता भी सुनाई. दिन गुजरता है काम में रात गुजरती है संविधान की जय हो, भारत देश की जय हो. इसके बाद डीएसपी ने संविधान के बारे में कई लोगों से पूछा. ये भी पूछा कि वे अंबेडकर को कैसे पहचानते हैं. इस पर जवाब मिला कि उनकी मूर्ति में एक उंगली आगे रहती है और दूसरे हाथ मे संविधान की किताब रहती है.

DSP ने घूम घूमकर लोगों से किए गणतंत्र व संविधान को लेकर सवाल

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान पुलिस बीते 3 दिन से सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी रही. वहीं, ग्वालियर में तैनात डीएसपी राजेंद्र पटेल ने कई जगहों पर घूम-घूमकर लोगों से गणतंत्र, संविधान और अंबेडकर को लेकर सवाल किए. इस दौरान लोगों ने डीएसपी को रोचक सवाल दिए. इसका मकसद ये था कि लोगों को गणतंत्र दिवस, संविधान के बारे में जागरूक किया जाए. ये भी टेस्ट लिया जाए कि लोगों को संविधान व गणतंत्र दिवस के बारे में कितनी जानकारी है.

इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं : ग्वालियर जिले के घाटीगांव सर्कल में पदस्थ डीएसपी राजेन्द्र पटेल द्वारा बनाए गए और वायरल वीडियो में वह एक ऑटो को रोककर चालक से पूछते हैं कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है. अगर संविधान न होता तो वह क्या कर रहे होते ? इस पर जवाब मिला कि गणतंत्र नहीं होता तो हम मजदूरी कर रहे होते. आज संविधान और बाबा साहब की वजह से ऑटो चला रहे हैं और इज्जत की जिंदगी जीकर खुश हैं. वहीं, डीएसपी ने सड़क से पन्नी बीनने वाले एक व्यक्ति को रोककर पूछा कि जानते हो 26 जनवरी को क्या हुआ था? तो वह खामोश रहता है लेकिन उसने कहा कि वह बाबा अंबेडकर को जानता है और फिर भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ जाता है.

Republic Day Special: कब आजाद हुआ भोपाल, संविधान सभा में किसे भोपाल से बनाया था सदस्य, जानें सरदार पटेल ने क्यों किया था हस्तक्षेप

संविधान न होता तो भजन नहीं कर पाते : इसके बाद डीएसपी साधुओं के एक डेरे में पहुंचकर उनसे भी वही सवाल पूछते हैं. इस पर एक साधु कहता है कि संविधान ने हमें आजादी दी. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया. अगर ये नहीं होता तो हम गुलाम होते और ऐसे स्वतंत्र होकर भजन नहीं कर पा रहे होते. इसके बाद डीएसपी ने सड़क पर पैदल जा रहे कुछ युवाओं से पूछा तो उन्होंने गणतंत्र दिवस, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जानकारी दी. इस दौरान डीएसपी ने कविता भी सुनाई. दिन गुजरता है काम में रात गुजरती है संविधान की जय हो, भारत देश की जय हो. इसके बाद डीएसपी ने संविधान के बारे में कई लोगों से पूछा. ये भी पूछा कि वे अंबेडकर को कैसे पहचानते हैं. इस पर जवाब मिला कि उनकी मूर्ति में एक उंगली आगे रहती है और दूसरे हाथ मे संविधान की किताब रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.