ग्वालियर। चंबल के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सीमेंट कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में 20 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि यदि पैसे नहीं दिए तो 2 दिन के भीतर करोबारी की हत्या कर दी जाएगी. घबराया हुआ कारोबारी कंपू थाने पहुंचा और उसने फोन रिकॉर्डिंग और नंबर को पुलिस के सामने पेश कर दिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर फोन नंबर की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सीमेंट कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुनकर व्यापारी राहुल जैन के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब के विश्नोई गैंग से बताते हुए कहा कि कारोबारी की सुपारी उन्हें 20 लाख रुपए में मिली है. उसने दो दिन में हत्या करने की बात कही. उसने कहा है कि विश्नोई गैंग का तरीका है जिसकी सुपारी मिलती है उसे पहले ही उसकी हत्या की सूचना दे देते हैं. यह फोन कॉल शहर के कंपू थाना इलाके के नया बाजार मोहरकर की गली में रहने वाले व्यापरी सुभाष चन्द्र जैन के बेटे राहुल जैन को आया है. उनका सीमेंट का कारोबार है. वह मूल रूप से भिंड के बताशा बाजार के रहने वाले हैं. उनके बेटे राहुल जैन के मोबाइल पर एक अनजान नंबर 8531895901 से कॉल आया था.
जांच में जुटी पुलिस: इस धमकी भरी कॉल के आने के बाद व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है. जैन परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है. व्यापारी ने अफसरों से मिलकर मामले की शिकायत की है. जिस पर शनिवार को इस मामले में FIR दर्ज की गई है. पुलिस को कारोबारी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. पुलिस धमकी आने वाले नंबर को भी ट्रेस करवा रही है. सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "व्यवसायी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला है कि वह तमिलनाडू से जारी हुआ है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की पड़ताल कर रही है."